×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत, 10 घायल

Road Accident: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों ने अपनी जानें गंवा दी। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाये गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 15 July 2024 5:26 PM IST
Kannauj News
X

क्षतिग्रस्त वाहन (Pic: Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों ने अपनी जानें गंवा दी। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाये गया। दोनों ही हादसों मे पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। आपको दें, पहली घटना सोमवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सौंरिख थाना क्षेत्र के प्वाइंट 149 पर घटी। दुर्घटना में डीसीएम और पिकप की भिडंत में दो लोगों की मौके पर जबकि एक अन्य की मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार के दौरान मौत हो गई।

डीसीएम और पिकप की भिडंत में 8 घायल

दुर्घटना में घायल अन्य 7 लोगों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था। दोपहर 12 बजे के करीब सभी घायलों को यहां से गंभीर हालत में रिफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बिहार से नोएडा जाने के लिये दस महिला पुरुष और बच्चे पिकप से रविवार की रात रवाना हुये थे। जैसे ही सुबह आठ बजे के करीब पिकप सवार एक्सप्रेस वे पर सौंरिख क्षेत्र के कट 149 पर पहुंचे, तभी डीसीएम से पिकप की भिडंत हो गई।

दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा टीम ने राहत कार्य शुरू करते हुये घायलों को उपचार हेतु तिर्वा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहीं मौके पर ही दुर्घटना में मौत का शिकार हुये दो लोगों जिनमें अभिमन्नु पुत्र धुरंधर सिंह 30 वर्ष, कौशल्या पत्नी दीनानाथ उम्र 55 वर्ष निवासी बिजुनपुरा जमूद सिवान बिहार को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

तेज रफ्तार वैन बाइक में मारी टक्कर

दूसरी घटना बीते दिन देर सायं घटी। जानकारी के मुताबिक औरैया जिले के थाना विधूना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 35 वर्षीय आदेश पुत्र कृपाल सिंह अपनी 31 वर्षीय पत्नी रूपा चार वर्षीय बेटी राधिका दो साल के बेटे रियांश के साथ बाइक से छिबरामऊ के अटिया गांव स्थित ससुराल जाने के लिये रवाना हुये थे। हंसेरन के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। सर पर गहरी चोट के कारण आदेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सहित बच्चे घायल हो गये।

हादसे में दंपत्ति की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक और घायलों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां से तीनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। देर रात रास्ते में कानपुर पहुंचने से पहले ही रूपा की भी मौत हो गई। मृतकों के दोनों बच्चों का उपचार कानपुर में जारी था। इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने पुलिस बल के साथ मामले की जानकारी करते हुये दुर्घटनाग्रस्त बाइक और वैन को थाने में खड़ा करवा दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

दुर्घटना में ये लोग हुए घायल

दुर्घटना के अन्य घायलों में दीपक पुत्र राजन 12 वर्ष, राजन पुत्र दीनानाथ 38 वर्ष, रमांती पत्नी मुकेश 32 वर्ष, मुकेश पुत्र दीनानाथ, दीपू पुत्र राजन 9 वर्ष, अंश पुत्र मुकेश 13 वर्ष, यश पुत्र मुकेश 12वर्ष, रज्जो देवी पत्नी राजन निवासी विधर सिवान जामूद बाजार विशनपुर्वा बिहार का मेडिकल कॉलेज में उपचार शुरू हुआ। इस दौरान रज्जो देवी की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने हाइवे दुर्घटना के तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। अन्य सात घायलों को मेडिकल कॉलेज से रिफर कर दिया गया। दोनों घटनाओं में संबंधित लोगों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story