×

Kannauj: नगर भ्रमण के बाद राम-जानकी, राधा-कृष्ण और हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, राम भक्तों ने निकाली पद यात्रा

Kannauj News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कन्नौज जिले में देव भ्रमण हुआ। राम जानकी मंदिर में वेद आचार्य द्वारा भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

Pankaj Srivastava
Published on: 22 Jan 2024 6:19 PM IST
Kannauj News
X

नगर भ्रमण के बाद राम-जानकी, राधा-कृष्ण और हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Social Media)

Kannauj News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कन्नौज जिले में देव भ्रमण हुआ। राम जानकी मंदिर (Ram Janaki Temple, Kannauj) में वेद आचार्य द्वारा भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

जिले के सौरिख नगर स्थित वन खंडेश्वर प्रांगण में राम जानकी मंदिर में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण के साथ हनुमान और राधा कृष्ण की मूर्तियों को नगर भ्रमण के बाद प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। पंडित बादशाह मिश्रा ने वेद मंत्रों की बीच भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई।

प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पद यात्रा

खाटू श्याम सेवा समिति (Khatu Shyam Seva Samiti) द्वारा अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संतोषी माता मंदिर से पद यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा में युवाओं ने जय श्री राम का जयघोष किया। यात्रा के दौरान समिति के अध्यक्ष अमित दुबे, अशोक कुमार, मुकेश गुप्ता, मंजेश पाल, संजीव पाल, अरविंद यादव, आशीष पाल सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।

नगर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सकरावा रोड पर राजकिशोर प्रजापति ने भंडारे का आयोजन किया। वहीं, तिर्वा रोड, बिधूना रोड सहित कई अन्य स्थानों पर राम भक्तों ने स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किए।

नगर भ्रमण ये भी रहे शामिल

नगर भ्रमण के दौरान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, सुधीर मिश्रा, गौरव त्रिपाठी,चेयरमैन राहुल गुप्ता चेतन बजरंगी,सुवन्स दुबे,राजन सैनी,बिनोद शुक्ला जीवन मिश्रा, संतोष प्रजापति रमेश प्रजापति,दीपू तिवारी, सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story