×

Kannauj News: दबंगों ने ढाबे के अंदर घुसकर की तोड़फोड़, विरोध करने पर मालिक को मारपीट कर किया घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां एक ढाबे के अंदर घुसे दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहीं गुल्लक में रखी नगदी भी लूट ले गए। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिलें छोड़कर दबंग भाग निकले।

By
Published on: 26 Jun 2023 10:48 PM IST

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां एक ढाबे के अंदर घुसे दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहीं गुल्लक में रखी नगदी भी लूट ले गए। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिलें छोड़कर दबंग भाग निकले।

कन्नौज जिले के थाना तालग्राम क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी उमेश चंद्र राजपूत का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तालग्राम टोल प्लाजा के पास एक ढाबा है। वहीं खाना खाने के बहाने घुसे दबंगों ने ढाबे के अंदर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वहीं समान को भी तोड़ने लगे, जिसके बाद कर्मचारियों ने ढाबा मालिक उमेशचंद्र को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ढाबा संचालक के साथ भी दबंगों ने जमकर लाठी डंडों से प्रहार शुरू कर दिया। जिससे ढाबा संचालक गंभीर रूप से घायल हो गये।

ढाबे के अंदर जमकर तोड़फोड़

वहीं दबंगों ने गुल्लक के अंदर रखी नगदी को भी लूट लिया। इसके बाद ढाबे के अंदर जमकर तोड़फोड़ की जिससे ढाबा संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस को देखते ही दबंग मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तीन बाइकों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल ढाबा संचालक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया है कि ढाबा संचालक ने प्रार्थना पत्र दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। मारपीट करने वालों की तीन बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Next Story