×

Kannauj News: दिव्यांग युवक पेड़ पर लटका मिला शव, गहराया रहस्य, छानबीन में जुटी पुलिस

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में आम के पेड़ से एक दिव्यांग युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक घर से रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकला था।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 Aug 2023 5:27 PM IST

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में आम के पेड़ से एक दिव्यांग युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक घर से रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकला था। गांव के बाहर पेड़ पर लटके शव को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

परिजनों ने जताई युवक की हत्या किए जाने की आशंका

जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर बनवारी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय दिव्यांग नीरज जाटव पुत्र लालाराम घर से रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन उसका शव क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के बाहर एक बाग में आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। फांसी पर झूलता शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन इस बात की सूचना परिजनों को दी। जिसकी जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।

शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई योगेश ने बताया कि नीरज चार दिन पहले अपनी बुआ के घर गया था। वहां रुकने के बाद अगले दिन दूसरी जगह रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर चला आया था। उसके बाद से वापस घर नहीं पहुंचा था। पूरे मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है। इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रंजिश की बात से किया इनकार

परिजनों का कहना था कि दिव्यांग युवक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। लेकिन उसकी हत्या किसने और क्यूं कर दी, पुलिस को इसका जल्द से जल्द खुलासा करना चाहिए। परिजनों ने किसी पर शक नहीं जाहिर किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story