×

Kannauj News: पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Kannauj News: जिले में संदिग्धावस्था में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 20 Dec 2023 4:59 PM IST
kannauj news
X

कन्नौज में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में संदिग्धावस्था में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गये। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ के फंदे से उतरवाया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को फांसी पर लटकाये जाने की बात कही और हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए पूरे मामले में कार्रवाई किये जाने की बात कही। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम ताहपुर निवासी जलालुद्दीन का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पत्नी नूरजहां ने शव देखते ही चीख-पुकार रोना शुरू कर दिया। नूरजहां ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी रंजिशन हत्या करते हुए शव को फांसी पर लटकाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को फंदे से नीचे उतरवाया।

परिजनों ने शव उतरते ही कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसको देखते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कहते हुए परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अजय अवस्थी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पत्नी नूरजहां ने बताया कि हम भूसा भरने आये थे कि तभी गांव के ही दीपू, चंदन, जहरी, प्रकाश और पंकज ने पति को फांसी पर लटका दिया। मेरी बेटी के साथ चंदन ने छेड़छाड़ की थी। जिसकी षिकायत पुलिस से की गयी थी। दीपू बेटी का हाथ पकड़ कर खींच ले गया था। मेरी बेटी अभी भी उसी के पास है। इसी रंजिश को लेकर मेरी पति की हत्या की गयी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story