×

Kannauj News: मां पीतांबरा यज्ञ समारोह की शोभायात्रा में उमड़ा लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Kannauj News : लाखों श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली, जो सिर पर चिलचिलाती धूप में कलश लेकर निकली तो वही उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 March 2025 7:48 PM IST
Kannauj News: मां पीतांबरा यज्ञ समारोह की शोभायात्रा में उमड़ा लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
X

Kannauj News: कन्नौज में मां पीतांबरा यज्ञ समारोह की शोभायात्रा में विशाल जनसमूह उमड़ा । करीब लाखों श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली, जो सिर पर चिलचिलाती धूप में कलश लेकर निकली तो वही उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए । वहीं शहर के गणमान्य लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया और यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को जलपान ग्रहण कराया ।

मां पीतांबरा यज्ञशाला का आयोजन

बताते चले कि 17 मार्च से कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में मां पीतांबरा यज्ञशाला का आयोजन किया जा रहा है जो 29 मार्च तक चलेगा इसमें 1108 हवन कुंड बनाए गए हैं जिन में जिले के एवं जिले के आसपास के लाखों श्रद्धालु यज्ञ शाला में बैठकर यज्ञ करेंगे। करीब 1 महीने पहले से इस यज्ञशाला को लेकर जिले में जोरों से तैयारी की गई कन्नौज के आम से लेकर खास तक सभी लोग इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने के लिए जोरो से लगे देखे गए तो वही 17 मार्च को हुए उपनयन संस्कार में हजारों लोगों ने पहुंचकर अपनी भागीदारी दी । इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले के आला अधिकारी डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं एसपी विनोद कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी भारी फोर्स तैनात किया गया है।

प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के साथ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बोर्डिंग ग्राउन्ड में आयोजित 1108 कुंड महायज्ञ स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ता कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, इमरजेंसी एक्जिट, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन सेवाओं आदि की उपलब्धता एवं प्रभावशीलता का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मार्च से 29 मार्च तक बोर्डिंग ग्राउंड कन्नौज में आयोजित विश्व कल्याणात्मक चतुर्विध 1108 कुंडलीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं यातायात प्रबंधन को व्यवस्थित करने हेतु विशेष पार्किंग व्यवस्था की गयी है ।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story