×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: मीडिया कर्मी कर सकेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान

Kannauj News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज मीडिया कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।

Pankaj Srivastava
Published on: 13 April 2024 4:37 PM IST (Updated on: 13 April 2024 4:51 PM IST)
बैठक करते जिला निर्वाचन अधिकारी।
X

बैठक करते जिला निर्वाचन अधिकारी। (Pic: Newstrack)

Kannauj News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत मीडिया कर्मियों के साथ शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस पर मीडिया कवरेज पर लगे प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकेंगे वोट

उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव में मीडिया कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग ने ‘आवश्यक श्रेणी’ में रखा है और इसके लिए चुनाव कवरेज में लगे मीडिया कर्मी अब पोस्टल बैलेट के माध्यम से भी मतदान कर सकेंगे । इसका लाभ उन मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र जारी किया गया है। आपको बताते चलें कि शनिवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर मीडिया कर्मियों के बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान दिवस के दिन मीडिया कवरेज की व्यस्तता होने पर मतदान करने में असमर्थ ऐसे मीडिया कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। ऐसे मीडिया कर्मी प्रारूप 12D को भरकर मतदाता पहचान पत्र के साथ दिनांक 23 अप्रैल 2024 तक अपना आवेदन जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।


7, 8 व 9 मई को होंगे मतदान

दिनांक 7, 8 व 9 मई 2024 को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कलेक्ट्रेट भवन के हाल में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने अपील की हैं कि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित समस्त मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story