×

Kannauj News: यू-विन पोर्टल, आयुष्मान व पल्स पोलियो अभियान की हुई बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

Kannauj News: रविवार को जनपद में स्थापित किये गये 828 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी जिसके लिए जनपद में 2 लाख 80 हजार 646 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Pankaj Srivastava
Published on: 30 Nov 2024 2:16 PM IST
Kannauj News: यू-विन पोर्टल, आयुष्मान व पल्स पोलियो अभियान की हुई बैठक, डीएम ने दिए निर्देश
X

यू-विन पोर्टल, आयुष्मान व पल्स पोलियो अभियान की हुई बैठक   (फोटो: सोशल मीडिया )

Kannauj News: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू-विन पोर्टल, आयुष्मान तथा पल्स पोलियो अभियान के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो की दवा प्रत्येक बच्चे को पिलायी जाये यदि कोई बच्चा बूथ पर नहीं आता है तो उसे चिन्हित कर आगामी दूसरे दिन घर-घर जाकर दवा अवश्य पिलायी जाये।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक आबादी है वहां के धार्मिक गुरूओं/जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पल्स पोलियो की दवा पिलायी जाये। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत रविवार को जनपद में स्थापित किये गये 828 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। जिसके लिए जनपद में 2 लाख 80 हजार 646 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त सोमवार तक घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलायी जायेगी। इसके लिये जनपद में कुल 565 टीमों को लगाया गया है। भीड़ वाली जगहों पर कैम्प लगाकर पोलियो की दवा पिलायी जाये।

0 से 05 वर्ष के बच्चो का यू-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत फीडिंग

तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने यू-विन पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि 0 से 05 वर्ष के बच्चो का यू-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित की जाये। ड्यू लिस्ट का कन्फ्यूजन नही होना चाहिये। ड्यू लिस्ट समय-समय से अपडेट भी करते रहे। ड्यू लिस्ट आशा एवं एएनएम को समय से उपलब्ध करायी जाये। वैक्सीन लगने से कोई भी बच्चा न छूटने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन बच्चो की हेल्थ से जुड़ा है, क्वालिटी पर विशेष ध्यान दे। जनपद में चिन्हित 70 प्लस के लाभार्थियों के 11033 आयुष्मान सापेक्ष 378 बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि गांव-गांव जाकर वृद्धजनों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाये जाये।


जिलाधिकारी ने सीडीपीओ गुगरापुर, छिबरामऊ द्वारा सैम बच्चों को चिन्हित न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सैम बच्चों कीे चिन्हीकरण में रूचि न लेने वाले सीडीपीओ का वेतन काटने के साथ ही कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शे नही जायेगें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story