TRENDING TAGS :
Kannauj News: डीएम-एसपी ने कारागार का किया औचक निरीक्षण, कैदियों का जाना हाल
Kannauj News: जिला कारागार पहुंचे डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद ने जेल की व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने कारागार में बंद बंदियों का हाल जाना।
Kannauj News: कन्नौज के अनौगी स्थित जिला कारागार पहुंचे जिले के डीएम और एसपी ने गुरुवार को जिला कारागार का अचौक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जिला कारागार में बंद महिला पुरुष बंदियों का भी पुरसाहाल लिया।
डीएम ने किया औचक निरीक्षण
कारागार पहुंचे डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद ने जिला जेल के निरीक्षण करने के साथ ही बैरकों में निरुद्ध बंदियों महिला और पुरुषों से उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता की। बैरकों की तलाशी के अलावा बंदियों से भोजन, पानी, रहने, शौचालय, गर्मी के मौसम में पंखे, ठंडे पानी की व्यवस्था के अलावा किसी भी बंदी का किसी प्रकार उत्पीड़न होने के विषय में भी जानकारी ली। कारागार से संबंधित समस्याओं के अलावा वकीलों के ना मिलने, मुलाकात, उपचार व्यवस्था सहित बंदियों के संबंध में अन्य जानकारियां भी दोनों अधिकारियों ने ली।
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जेल में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरण सीसीटीवी कैमरे, हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर, की क्रिया शीलता को भी परखा गया। हॉस्पिटल के चिकित्साधिकारी को मरीजों का समय समय पर ध्यान रखने सहित सीसीटीवी कैमरों को भी दुरुस्त रखने को निर्देश दिये गये। बीमार बंदियों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही ना करने की बात भी अधिकारियों ने जेल प्रशासन से कही। जेल कारागार में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। जिला कारागार में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर भी अधिकारियों ने जिला कारागार के अधीक्षक से वार्ता कर बेहतर करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, उपकारापाल रामबहाल दुबे, उर्मिला सिंह, चिकित्साधिकारी डा. दर्पण मधुपिया, मुख्य कार्यालय प्रभारी पंकज कुमार, जेल वार्डर कुलदीप पांडे सहित पुलिस बल मौजूद रहा।