×

Kannauj News: जिले में 8 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र मे हुआ बदलाव, जानें कहाँ किसको मिली ज़िम्मेदारी

Kannauj News: कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था मे सुधार के लिए आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

Pankaj Srivastava
Published on: 12 Oct 2023 1:47 PM IST
Kannauj eight inspectors work area change
X

Kannauj eight inspectors work area change  (photo: social media )

Kannauj News: जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया हैं।इसकी जानकारी एक प्रेस नोट जारी कर दी गई हैं। लगातार हो रही चोरी और घटनाओं के रोकथाम को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी।ऐसे में जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आठ दरोगाओं में कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। इससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था मे सुधार के लिए आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उपनिरीक्षक अरुण कुमार को सदर कोतवाली के पाल चौराह से हटाकर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह को थाना इंदरगढ़ से हटाकर कोतवाली क्षेत्र की चौकी पाल चौराहा का इंचार्ज बनाया गया। उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र यादव को थाना तालग्राम से चौकी प्रभारी चिरैयागंज की जिम्मेदारी सौंपी गई।

देर रात सभी जिले के कप्तान का तबादला

इसी तरह से उपनिरीक्षक श्यामपाल सिंह को थाना ठठिया से कला चौकी प्रभारी सदर कोतवाली का भार सौंपा गया। उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को थाना तिर्वा से सदर कोतवाली क्षेत्र की तलैया चौकी का प्रभारी बनाया गया। उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौधरी को थाना ठठिया से चौकी प्रभारी सिमरिया थाना ठठिया की जिम्मेदारी दी गई। उपनिरीक्षक जानकी प्रसाद को थाना तिर्वा से चौकी प्रभारी समधन गुरसहायगंज के लिए भेजा गया।उपनिरीक्षक रामग्रीश को थाना गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर की कमान सौपी गई।इस प्रकार से देर रात सभी जिले के कप्तान ने तबादला स्ट्राइक कर दी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story