×

Kannauj News: बिजली विभाग ने कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं से वसूले 6 लाख रुपए

Kannauj News कन्नौज जिले के सौरिख नगर में विजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत विजली कर्मचारियों ने कैम्प लगाकर पंजीयन किया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बकाएदारो से लाखों रुपये बसूल किए है।

Pankaj Srivastava
Published on: 1 Jan 2024 10:39 PM IST
Electricity department collected Rs 6 lakh from consumers by organizing camps
X

बिजली विभाग ने कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं से वसूले 6 लाख रुपए: Photo- Newstrack

Kannauj News: कन्नौज जिले के सौरिख नगर में विजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत विजली कर्मचारियों ने कैम्प लगाकर पंजीयन किया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बकाएदारो से लाखों रुपये बसूल किए है।

कस्बा सौरिख क्षेत्र में नादेमऊ चौराहे पर बिजली विभाग की तरफ से लगाये गए एकमुश्त समाधान योजना के तहत अवर अभियंता सुनील कुमार विजली कर्मचारियों के साथ ओटीएस योजना के चलते कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराकर छूट के आखिरी दिन 6 लाख रुपए का राजस्व वसूल कर जमा कराया। 8 नबम्बर से 31 दिसम्बर तक एक मुश्त समाधान योजना के आखिरी दिन लगभग 75 पंजीयन हुए । और लगभग 6 लाख का राजस्व जमा किया । इस मौके परअवर अभियंता सुनील कुमार ,मोहन शर्मा अरविंद यादव,धर्मेन्द्र,सहित विजली कर्मचारी मौजूद रहे।

बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की तारीख बढ़ी

अवर अभियंता सुनील कुमार बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं के जमा करने के लिए तारीख बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी गई है। जो लोग एक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से चूक गए वो 16 जनवरी तक इस योजना का लाभ ले ले। अवर अभियंता ने बताया जिन बकाया उपभोक्ताओं ने 16 जनवरी तक बकाया जमा नही किया। उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर कानूनी कार्यवाही कर वसूली की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story