×

Kannauj News: मोमबत्ती कारोबारी के घर में लगी आग, पिता-पुत्र की मौत, एक की हालत गंभीर

Kannauj News: पिता-पुत्र दोनों ने ही मिलकर आग बुझाने की कोशिश की तो दोनों ही आग की चपेट में आ गये। यह देख उनका दूसरा बेटा भी बचाने को दौड़ा, जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये। आनन-फानन में तीनों को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 3 Oct 2023 4:12 PM IST
Fire broke out in candle trader
X

Fire broke out in candle trader

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक मोमबत्ती कारोबारी के यहां भीषण आग लग गयी। हादसे में मोमबत्ती कारोबारी सहित उसके पुत्र की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। तो वहीं बेटी के दहेज के लिए रखा सामान भी जलकर राख हो गया। हादसे में एक घायल बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे कानपुर रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

आपको बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिरतिया निवासी असलम खां एक मोमबत्ती कारोबारी थे, जो कई सालों से मोमबत्ती बनाने का कारोबार अपने घर से ही कर रहे थे। देर रात जब वह अपने घर में बेटे के साथ मोमबत्ती बना रहे थे, तभी अचानक आग लग गयी। आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पिता-पुत्र दोनों ने ही मिलकर आग बुझाने की कोशिश की तो दोनों ही आग की चपेट में आ गये। यह देख उनका दूसरा बेटा भी बचाने को दौड़ा, जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये। आनन-फानन में तीनों को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पिता असलम सहित पुत्र आशू खां की मौत हो गई तो वहीं दूसरा पुत्र सोनू खां गंभीर रूप से घायल है। जिसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है। मौके पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बेटी के दहेज का रखा सारा सामान भी जलकर राख हो चुका था। पिता-पुत्र की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।

18 को बेटी की आनी थी बारात

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक असलम खान की बेटी की शादी तय हो चुकी थी। जिसकी 18 अक्टूबर को शादी होनी थी। बारात के लिए दहेज का सारा सामान खरीद कर रखा हुआ था। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन इस अग्निकांड से दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया।

शादी की खुशियां बदली मातम में बदलीं

बेटी की शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गयी। अचानक लगी आग में पिता-पुत्र की मौत से पूरा परिवार में मातम छा गया। परिवार में चीख-पुकार मच गयी। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सभी लोग शादी की खुशियों की तैयारियों में जुटे थे। अचानक इस घटना ने सभी दिलों को झंकझोर कर रख दिया।

दीपावली के त्योहार को लेकर बनाई जा रही थी भारी मात्रा में मोमबत्ती

बिना परमीशन के घर में ही भारी मात्रा में एक फैक्ट्री की तरह मोमबत्ती बनाने का कारोबार किया जा रहा था। दीपावली त्योहार को लेकर 24 घंटे मोमबत्ती बनाने के काम में यह लोग जुटे हुए थे। स्थानीय लोगों की मानें तो दीपावली त्यौहार को लेकर असलम अपने बेटे और लेबरों के साथ 24 घंटे मोमबत्ती बनाने का काम कर रहे थे। रात को भी मोमबत्ती बनाने का काम जारी था जिससे किसी तरह से आग लग गयी और मोम की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे यह हादसा हो गया।

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे और आग की चपेट में आये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में इलाज के दौरान अस्पताल में पिता-पुत्र की मौत हो चुकी है तो वहीं एक और व्यक्ति घायल अवस्था में है, जिसका इलाज जारी है। हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story