×

Kannauj News: इत्र व्यवसाई के घर में लगी भीषण आग, घर में थे इत्र बनाने से जुड़े केमिकल

Kannauj News: दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हुईं थी।

Pankaj Srivastava
Published on: 2 Nov 2024 9:15 AM IST
Kannauj News
X

इत्र व्यवसाई के घर में लगी भीषण आग  (फोटो: सोशल मीडिया )

Kannauj News: कन्नौज में इत्र व्यवसाय के घर अचानक भीषण आग लग गई आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची । घर में इत्र बनाने से जुड़ा केमिकल मौजूद था जिस कारण आग में विकराल रूप ले लिया ।

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में इत्र व्यवसाय किशोर कुमार जैन के तीन मंजिला मकान में शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हुईं थी। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।

6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया यह कोतवाली कन्नौज के अंतर्गत आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची । हमारी 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी । वर्तमान में आग नियंत्रण में है और आग को बुझा लिया जाएगा। यह इत्र व्यापारी का घर है उसमें आग लगी थी। बेसमेंट में इत्र बनाने के लिए तेल और अन्य सामान है जहां से आग शुरू हुई जिससे अन्य फ्लोर पर आग पहुंची। हमारी टीम कार्य कर रही थी, जिससे स्थिति नियंत्रण में है । किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है , घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था और आसपास मौजूद घरों को खाली कर लिया गया । जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में करके कार्यवाही पूरी की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story