TRENDING TAGS :
IT Raid in Kannauj: इत्र कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, एक साथ कई ठिकानों में पहुंची टीम
IT Raid in Kannauj: आयकर विभाग ने कन्नौज के इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी की। एक साथ जिले के सभी ठिकानों पर अधिकारी मौजूद हैं।
Income Tax Raid in Kannauj (Photo: Social Media)
Kannauj News: कन्नौज के एक इत्र व्यापारी के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। टीम ने एक साथ घर, कोल्ड स्टोरेज, इत्र फैक्ट्री समेत सभी ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ये छापेमापी पं चन्द्रवली एंड सन्स फर्म के यहां पड़ा है। बड़ी संख्या में नोएडा और लखनऊ के अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारियों के साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।
पीयूष जैन के घर से बरामद हुए थे 200 करोड़
मालूम हो इससे पहले भी वर्ष 2021-22 में कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी हुई थी। ये केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। कारोबारी के यहां से इनकम टैक्स विभाग ने करीब 200 करोड़ की नगदी बरामद की थी। इसके साथ ही 23 किलो सोना बरामद हुआ था। इतनी अधिक मात्रा में कैश बरामद हुआ था कि दर्जनों मशीनें मंगानी पड़ी थी। इसके साथ ही कई दिन तक नोटों की गिनती चली थी। इसके अलावा कई पान मसाला कारोबारी भी विभाग के नजर में आए थे।