TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामभक्तों में आस्था का सैलाब, निकाली कलश यात्रा...जेल गए कार सेवकों को किया सम्मानित

Kannauj News: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर में स्थित रौरी कुंड पर श्री राम कथा का शुभारम्भ किया गया। इसी दौरान नगर में कलश यात्रा निकाली गई।

Pankaj Srivastava
Published on: 21 Jan 2024 7:29 PM IST
Kannauj News
X

रामभक्तों ने निकाली कलश यात्रा (Social Media)

Kannauj News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कन्नौज जिला भी राम मय हो गया है। जिले के सौरिख क्षेत्र में राम भक्तों ने कई कार्यक्रम किए। कलश यात्रा निकालकर श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल रौरी कुण्ड पर समाप्त हुई।

आपको बता दें, अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर में स्थित रौरी कुंड पर श्री राम कथा का शुभारम्भ किया गया। इसी दौरान नगर में कलश यात्रा निकाली गई।

श्री राम कथा का आयोजन

इस संबंध में विघ्नेश चन्द्र वर्मा ने बताया कि, 'वृन्दावन से पधारे आचार्य पण्डित रमण बिहारी शरण जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जाएगा।' कलश यात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ओमी चतुर्वेदी,संजय चौरसिया,चेतन बजरंगी ,विवेक चौरसिया,प्रभात मिश्रा, विजय सक्सेना,अश्वनी मिश्रा, रामचंद्र प्रजापति, तिलक सिंह शाक्य विवेक चतुर्वेदी,रमेश प्रजापति, राममोहन मिश्रा, प्रमोद बर्मा जीवन मिश्रा,कल्याणी मिश्रा सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद।

जेल गए कार सेवकों को किया सम्मानित

श्री हरि कथा सत्संग समित द्वारा नगर स्थित भरत मिलाप की जगह पर रामजन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान जेल गए कारसेवकों में अशोक चौरसिया, तिलक सिंह शाक्य, जितेंद्र सिंह चौहान, जयनारायण शुक्ला, विजय सक्सेना, विघ्नेश चंद्र वर्मा, विजय शुक्ला सहित उपस्थित लोगों को पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वहीं, जेल गए दिवंगत कारसेवकों में नरेश चंद्रु दुबे, सतीश चंद्र चौरसिया, विसंभर नाथ राठौर, महेश चंद्र अग्निहोत्री, कृष्ण चंद्र चतुर्वेदी, रामरक्षपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story