TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj: डॉक्टर को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने हाइवे पर किया चक्का जाम

Kannauj News: राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में तैनात एक डॉक्टर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से डॉक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद मेडिकल कालेज के डाक्टरों के साथ छात्रों ने मिलकर हाइवे पर जाम कर दिया।

Pankaj Prajapati
Published on: 21 March 2024 12:30 PM IST
Kannauj News
X

मृतक डॉक्टर की फ़ाइल फोटो source: Newstrack 

Kannauj News: कन्नौज जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में तैनात एक डॉक्टर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से डॉक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस बात की जानकारी होते ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों और डाक्टरों में हड़कंप मच गया। आक्रोशित मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने डॉक्टरों के साथ मिलकर कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया। मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने कार सहित चालक का हिरासत में ले लिया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डॉक्टर की मौत पर छात्रों ने किया हाइवे पर जाम

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बृंदावन होटल से खाना खाकर सड़क पार कर लौट रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर कपिल देव त्रिपाठी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की जोरदार टक्कर लगते ही डॉक्टर कपिल की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक कपिल देव त्रिपाठी श्रावस्ती जिले के थाना सोनवा अन्तर्गत द्विपकला के रहने वाले थे। डॉक्टर की मौत की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों में आक्रोश पनप गया। आनन-फानन में सभी छात्र मौके पर पहुंच गये।

जिसके बाद मेडिकल कालेज के डाक्टरों के साथ छात्रों ने मिलकर हाइवे पर जाम कर दिया। छात्रों का कहना था कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है। जब तक कार सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही नहीं की जायेगी वह जाम नही खोलेंगे।

चालक को किया गिरफ्तार

हंगामा देख पुलिस ने पूरे मामले की जाँच पड़ताल की और कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने डॉक्टरों और छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। तिर्वा कोतवाली प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि कार व चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है। दौलतपुर ठठिया का रहने वाला रामू कार को चला रहा था। जिसको हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए पूरे मामले में की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



\
Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story