×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

Kannauj News: कन्नौज जिले के उमर्दा निचली गंग नहर में बरियारपुर्वा गांव के निकट पानी में एक बोरी के अंदर बहती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने देखकर इस बात की सूचना पुलिस को दी।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 Jun 2024 11:07 PM IST
Kannauj News: नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, मामले की जांच मे जुटी पुलिस
X

Kannauj News: कन्नौज जिले के उमर्दा निचली गंग नहर में बरियारपुर्वा गांव के निकट पानी में एक बोरी के अंदर बहती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने देखकर इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि युवक की हत्या का शव को ईट पत्थर के सहारे बोरी में बांधकर फेंका गया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।

जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर्वा गांव के सामने खैरनगर वाया अड्डा पूर्वा/उमर्दा से गुजरी निचली गंग नहर में एक 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, सुबह नित्य क्रिया को निकले ग्रामीणों ने नहर किनारे एक बोरी तैरती हुई नहर किनारे लगी देखी, तो संदेह होने के चलते पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीण की मदद से नहर किनारे लगी बोरी का एक हिस्सा कटवाकर देखा तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बोरी के अंदर युवक का शव था, जिसे ईंट पत्थर के सहारे बांध कर फेंका गया था।

पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

शव मिलने की सूचना से नहर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं, पुलिस ने बोरी में बंद शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने युवक की पहचान का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल नहर से बरामद युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई ने बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके से शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story