×

Kannauj News: शराब के विवाद में पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव, गाड़ी के टूटे शीशे, सिपाही हुआ घायल

Kannauj News: पीड़ित की शिकायत पर जब रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो अँधेरे का फायदा उठाकर अराजकतत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमे यूपी पुलिस की गाड़ी व एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है और एक सिपाही भी घायल हुआ है।

Pankaj Prajapati
Published on: 7 Jan 2025 7:57 AM IST
Kannauj News: शराब के विवाद में पहुंची पुलिस पर हुआ पथराव, गाड़ी के टूटे शीशे, सिपाही हुआ घायल
X

पुलिस पर हुआ पथराव  (photo: social media )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में देर रात शराब पीकर झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया। पुलिस पर की गई पत्थरबाजी में एक सिपाही भी घायल हुआ है और एम्बुलेंस सहित यूपी 112 पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूटकर क्षतिग्रस्त हुई है। बिगड़ते हालात को देखते हुए मौके पर तत्काल एसपी ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भेजकर हालत काबू में किए और पुलिस टीम पर हमला करने वालों में वीडियो के आधार पर 14 लोगों को चिन्हित किया जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। पूरे मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। जिसको लेकर देर शाम हुए झगड़े की शिकायत लेकर कुछ लोग थाने पहुंचे थे जिसमे गांव शिखावापुर में सपा नेत्री रूबी राजपूत पर आरोप लगा है कि वह अवैध शराब बेचने का काम करती है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर नरेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उनके भाई बीरु के घर पर बच्चे की छठी का कार्यक्रम था। जिसमे उनके रिश्तेदार व गांव का ही रहने वाला शिवम् शराब लेने के लिए सोनी राजपूत के यहां पहुंचे थे जहां शराब खरीदने के पैसे के लेनदेन को लेकर झड़गा हो गया। पीड़ित की शिकायत पर जब रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो अँधेरे का फायदा उठाकर अराजकतत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमे यूपी पुलिस की गाड़ी व एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है और एक सिपाही भी घायल हुआ है।


यूपी 112 पर मारपीट और पत्थरबाजी की सूचना हुई थी प्राप्त

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना ठठिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिखवापुर में शाम को यूपी 112 पर मारपीट और पत्थरबाजी की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्काल मौके पर यूपी 112 और थाने की पुलिस फोर्स व इन्स्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे। मौके पर भीड़ जमा थी उनको समझाया जा रहा था। इसी में एक पक्ष द्वारा पुलिस पर पत्थर फेंक दिया गया, जिसमे यूपी 112 के वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ और एक सिपाही को सामान्य चोटें आई है। इसमें तत्काल मौके पर एक्सट्रा फोर्स भेजी गई। वीडियो के आधार पर अभी तक 14 लोगों को आइडेंटिफाई किया गया है और तीन लोगों को अभी हिरासत में ले लिया गया है। उक्त प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभीतक जो जानकारी में आया है कि कल रात को गांव में शराब पीकर झगड़ा हुआ था और फिर पुनः आज झगड़ा हुआ है और इसमें मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story