×

Kannauj News: कन्नौज और हरदोई को जोड़ने वाला गंगा पुल का स्लेप खिसका, पड़ी दरार, भारी वाहनों पर लगी रोक

Kannauj News: रीब 35 साल पहले भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1 सितंबर 1989 को महादेवी घाट के इस गंगा पुल का उद्घाटन किया था। जो आज जर्जर होता जा रहा है।

Pankaj Srivastava
Published on: 27 Dec 2024 5:05 PM IST
Kannauj News: कन्नौज और हरदोई को जोड़ने वाला गंगा पुल का स्लेप खिसका, पड़ी दरार, भारी वाहनों पर लगी रोक
X

कन्नौज और हरदोई को जोड़ने वाला गंगा पुल का स्लेप खिसका, पड़ी दरार, भारी वाहनों पर लगी रोक (newstrack)

Kannauj News: यूपी के हरदोई जिले को कन्नौज जिले से जोड़ने वाले मार्ग पर बना गंगा पुल जर्जर हालत में है। पुल के रोलर की बेयरिंग टूटने से पुल करीब तीन से चार इंच धंस गया है, जिससे पुल में दरार भी आ गई है। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुल की जर्जर हालत को देखते हुए भारी वाहनों और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगा दी गई है।

आपको बता दें कि करीब 35 साल पहले भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1 सितंबर 1989 को महादेवी घाट के इस गंगा पुल का उद्घाटन किया था। जो आज जर्जर होता जा रहा है। कन्नौज जिले के महादेवी घाट पर बना यह गंगा पुल हरदोई जिले को जोड़ता है। इसके अचानक धंसने से पुल में दरार भी आ गई है। जिसके चलते कन्नौज से हरदोई जाने वाले चौराहे पर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इसी तरह हरदोई जिले से कन्नौज आने वाले भारी वाहनों के लिए भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

मामले का डीएम ने लिया संज्ञान, सीओ ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश ने मौके पर बताया कि सुबह समय एक सूचना प्राप्त हुई कि पुल पर जो है हरदोई साइड पर कुछ दिक्कतें है, पुल जो है ज्यादा वाइब्रेड कर रहा है और हल्का जो है उसका एक स्लेप खिसका हुआ सा प्रतीत हो रहा है तो इस सूचना पर जो है तत्काल पीडब्लूडी की टीम को जिलाधिकारी महोदय ने भेजा था, तो उन्होंने इनडेक्शन किया तो उन्होंने ऐतिहातन यह बोला कि जब तक एचआई की टीम और इसके एक्सपर्ट निरीक्षण न कर लें तब तक भारी वाहनों का डाइवर्जन करा दिया जाए।

इसी सूचना पर मै मौके पर पहुंचा था और पीडब्लूडी की सलाह पर जब तक टीम का निरीक्षण नही हो जाता तब तक के लिए केवल भारी वाहनों का प्रवेश जो है पुल पर वर्जित किया गया है। छोटे वाहन, दो पहिया वाहन सभी आते जाते रहेंगे, केवल जो बड़े वाहन है, ट्रक, डम्पर और इससे बड़े भी जो भी वाहन हों उनको जो है जो ओवरलोडेड होते है उनको प्रतिबंधित किया गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story