TRENDING TAGS :
Kannauj News: सर्दी से बचने के लिए कौमी एकता सेवा समिति ने गरीबों को बांटे रजाई-गद्दे, पत्रकारों को भी किया सम्मानित
Kannauj News: मंगलवार को कन्नौज जिले में कौमी एकता समिति की ओर से पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद के नेतृत्व में गरीबों को ठंड से बचाव एवं राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में कौमी एकता सेवा समिति की ओर से गरीबों को निशुल्क कम्बल वितरण समारोह के अन्तर्गत सर्दी से बचाव के लिए रजाई दी गई। इस अवसर पर हजारों गरीब महिलाओं एवं पुरूषों ने पहुंचकर रजाई लेकर भीषण ठंड से बचने को लेकर लाभ प्राप्त किया। इस दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
आपको बताते चलें कि मंगलवार को कन्नौज जिले में कौमी एकता समिति की ओर से पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद के नेतृत्व में गरीबों को ठंड से बचाव एवं राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में गरीब महिलाओं एवं पुरुषों ने कार्यक्रम में पहुंचकर सर्दी से बचाव के लिए वितरण की जा रही रजाई पाकर खुश हुए। रजाई पाने वाले लाभार्थियों का कहना था कि इस सर्दी में हम लोगों को बचाव के लिए किसी ने तो सोचा, उनका कहना है कि हम लोगों को इस तरह से हर साल सर्दी से बचने के लिए पूर्व चेयरमैन की ओर से रजाई व कम्बल का वितरण किया जाता है, हम गरीब लोगों के पास इतने पैसे नहीं हो पाते है कि हम रजाई बनवा सके, इस तरह से हम लोगों की मदद के लिए पूर्व चेयरमैन हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते है।
कार्यक्रम के दौरान कौमी एकता समिति ने मौजूद पत्रकारों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज सेवी हरीम अहमद अंसारी ने कहा कि पत्रकार लोगों की आवाज है, जो हर गरीब, असहाय को न्याय दिलाने के लिए आगे आता है, और हर मुश्किल को आसान बना देता है, लेकिन आज के दौर में पत्रकारिता का महत्व लोग भूलते जा रहे है, हमें आज भी सच्चाई की कलम को मजबूती से रखना है ताकि हर कदम पर हम गरीब और असहाय को न्याय दिलाने के लिए मजबूती से डटे रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था हमेशा गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर नसीम अहमद अंसारी, चन्द्रपाल राठौर, सीबू सैनी, सुरजीत कुशवाहा, आलम कुरैशी, योगेन्द्र मिश्रा, मुनव्वर, संगीता, प्रभम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।