×

Kannauj News: दबंग युवक ने खाकी वर्दी पहने होमगार्ड से की मारपीट, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Kannauj News: छिबरामऊ नगर के रहने वाले संजय शुक्ला ने बीच चौराहे पर नशे की हालत में होमगार्ड का कॉलर पकड़ लिया और उनके साथ हाथापाई चालू कर दी।

Pankaj Srivastava
Published on: 13 Oct 2023 5:08 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: यूपी में आम जनता तो दूर की बात अब खाकी वर्दी पहनने वाले तक सुरक्षित नहीं रहे। दबंगों के कहर के आगे सभी बेबस हो जाते है। ताजा मामला कन्नौज जिले का है। जहां छिबरामऊ थाने में ड्यूटी कर रहे दो होमगार्ड जब चौराहे पर पहुंचे तो वहां एक युवक शराब के नशे में गाली गलौज करता हुआ दिखाई दिया। यह देख इनमें से जब एक होमगार्ड उसको गाली-गलौज करने से मना किया तो वह होमगार्ड से मारपीट पर आमादा हो गया और खाकी बर्दी पहने होमगार्ड की कालर पकड़कर धक्का–मुक्की करने लगा। साथी होमगार्ड से हांथापाई होता देख दूसरा होमगार्ड बीच–बचाव करने लगा तो दबंग युवक ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए गाली–गलौज शुरू कर दी। इस बात की शिकायत होमगार्ड ने छिबरामऊ कोतवाली आकर कही। होमगार्ड की शिकायत पर पुलिस ने दबंग युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर

आपको बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली में तैनात होमगार्ड रामेंद्र कुमार और अजय कुमार दिवाकर जब आज ड्यूटी के दौरान फर्रुखाबाद चौराहे पर तैनात थे‚ उस समय छिबरामऊ नगर के रहने वाले संजय शुक्ला ने बीच चौराहे पर नशे की हालत में होमगार्ड का कॉलर पकड़ लिया और उनके साथ हाथापाई चालू कर दी। अपने साथी होमगार्ड के साथ हाथापाई होता देख दूसरा होमगार्ड अजय कुमार दिवाकर मौके पर बीच–बचाव करने लगा। इस बीच होमगार्ड अजय दिवाकर को भी दबंग युवक ने जमकर गाली–गलौज करते हुए जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्रता की। इस बात की शिकायत पीड़ित होमगार्ड ने कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए की है। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

हांथापाई का वीडियो आया सामने

होमगार्ड से हुई हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे यह साफ नजर आ रहा है कि दबंग युवक खाकी वर्दी पहने होमगार्ड का कालर पकड़कर धक्का-मुक्की करते नजर आ रहा है । इस मामले को लेकर पीड़ित होमगार्ड ने थाने मे तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुक़द्दमा दर्ज कर आरोपी संजय शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story