×

Kannauj News: खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पकड़ा गया कोटेदार‚ जांच के बाद हुआ निलंबित

Kannauj News: कोटेदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही थी। मामले की शिकायत लोगों ने विभाग से की। आरोपी कोटेदार को निलंबित करते हुए राशन गबन को जमा करने के निर्देश दिए गए थे।

Pankaj Srivastava
Published on: 17 Oct 2023 9:46 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले में सरकार गरीब परिवार के जीवन यापन के लिए खाद्यान्न सामग्री कोटेदार के माध्यम से मुफ्त राशन दे रही है‚ परंतु सरकार की मंशा पर कुछ कोटेदार पानी फेरने में जुटे है और गरीबों के हक को मार रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर से सामने आया है। जहां पर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही थी। मामले की शिकायत लोगों ने विभाग से की। जांच में मामला सत्य पाया गया। आरोपी कोटेदार को निलंबित करते हुए राशन गबन को जमा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन दबंग कोटेदार ने न तो अधिकारियों के नोटिस का जवाब दिया और न गरीबों के राशन को वापस जमा किया।

नोटिस का नहीं दिया जवाब

कन्नौज से पहुंचे अधिकारी मनोज कुमार ने आज छिबरामऊ कोतवाली में कोटेदार दीपू हलवाई ने गरीबों के राशन पर जमकर घपला किया है। लोगों को कम राशन और कई बार राशन न देने की शिकायत अधिकारियों से की थी। इसके बाद मामला सत्य पाए जाने पर राशन कोटे को निलंबित कर दिया गया था‚ और 28 कुंतल 62 किलो गेहूं , 90 कुंतल 54 किलो चावल का गबन कर लिया गया है। कई बार नोटिस देने के बाद दबंग कोटेदार ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद आज अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ राशन गबन, लोगों के साथ धोखाधड़ी, सरकार की मंशा के खिलाफ षड्यंत्र रचने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोटेदार के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार ने तहरीर देकर कहा है कि दीपू हलवाई उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी किया जा रही थी तथा खाद्यान्न के वितरण में अनियमितता बरत रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story