TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election: कन्नौज से सुब्रत पाठक की टिकट फाइनल, समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए चौथी बार भाजपा का टिकट मिलने पर सांसद सुब्रत पाठक ने पीएम मोदी, पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
Lok Sabha Election: कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा से सुब्रत पाठक को 2024 के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जमकर जश्न मनाया। वहीं, सुब्रत पाठक ने प्रेसवार्ता करते हुए अखिलेश यादव पर जुवानी प्रहार किया और प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद अदा किया।
सुब्रत पाठक ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ मोदी का धन्यवाद अदा किया। इस बीच अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के स्वयंभू नेता हैं, कहीं से चुनाव लड़ सकते हैं। हम कन्नौज की जनता के बीच मोदी के कामों को लेकर जाएंगे। वहीं 2019 में डिंपल यादव को चुनाव हारने के मामले में उन्होंने कहा कि कन्नौज की जनता ने उन्हें हराया था, मैं कन्नौज की जनता का धन्यवाद अदा करता हूं, जिनकी वजह से उन्हें एक बार फिर भाजपा ने टिकट दिया है।
सुब्रत पाठक का राजनीतिक सफर
कन्नौज लोकसभा से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके बाद बीजेपी के यूपी संगठन में वह प्रदेश महासचिव बनाए गए। सुब्रत ने 2009 के चुनाव में अखिलेश यादव के सामने चुनाव की ताल ठोंकी थी, मगर उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा था। तब चुनाव में अखिलेश को 3, 37,751 और सुब्रत को 1,50,872 वोट मिले थे। जिसके बाद भाजपा ने सुब्रत पाठक को 2014 के चुनाव में भी कन्नौज से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस समय चुनाव में विपक्ष यानि की सपा पार्टी से डिंपल यादव थी मगर उन्हें चुनाव हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने डिंपल को कड़ी टक्कर दी थी और उन्हें कुल 4,69,257 वोट मिले थे और डिंपल यादव को 4,89, 164 वोट। इस चुनाव में डिंपल ने सुब्रत को 19907 मतों के अंतर से हरा दिया था। वहीं, 2019 के चुनाव में एक बार फिर सुब्रत पाठक विपक्ष डिंपल के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार बने। इस बार उन्होंने 12353 वोटों से उन्हें पराजित कर दिया। जिसके चलते सुब्रत के जरिए बीजेपी समाजवादी पार्टी का यह गढ़ भेदने में कामयाब हो गई। इस चुनाव में सुबत पाठक को जहां 5,63,087 वोट मिले। वहीं निर्वतमान सांसद डिंपल यादव को 5,50,734 मत मिले थे।