×

Kannauj News: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे

Kannauj News: रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान निर्माणाधीन लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Jan 2025 3:28 PM IST (Updated on: 11 Jan 2025 5:05 PM IST)
kannauj news
X
kannauj news

Kannauj News: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान निर्माणाधीन लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। लेंटर की नीचे काम कर रहे कई मजूदर दब गये।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आनन-फानन में राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। अब तक 11 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है। मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां दो मजदूरों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। वहीं इस हादसे तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है। मौतों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिये है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये है। साथ ही राहत व बचाव कार्यों में प्रशासन को पूरी तत्परता से कार्य करने की सलाह दी गई है।

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। यहां 13 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डों की तरह विकसित करने की योजना है। रेलवे स्टेषन के एक ओर तीन दिन पूर्व से लेंटर डाला जा रहा था।

शनिवार दोपहर अचानक लोहे की शटरिंग के साथ लेंटर भरभराकर गिर गया। हादसे में 35 से ज्यादा काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गये। वहीं हादसे में तीन की मौत होने की खबर है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच गये हैं।

घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर कहा कि हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं मामूली रूप से घायल मजदूरों को पांच हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे और प्रदेश सरकार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और राहत-बचाव का कार्य चल रहा है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story