×

Kannauj News: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की नदी में डूबकर हुई मौत, गोताखोरों ने शव को निकाला

Kannauj News: 32 वर्ष युवक गुरुवार दोपहर गांव से गणेश मूर्ति विसर्जन में शामिल होकर अरिंद नदी पर ग्रामीणों के साथ गया था। विसर्जन के दौरान नदी में पानी के तेज बहाव में बहने लगा औऱ फिर डूब गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 29 Sept 2023 8:14 AM IST
man died drowning during ganesh visarjan
X

man died drowning during ganesh visarjan  (photo: social media

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिये ग्रामीण अरिंद नदी पर गये हुये थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। और देखते ही देखते वह डूब गया। यह देख वहां हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गई।स्थानीय गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

जाने पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा कस्बे के गांव लालपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र बाजेलाल उम्र 32 वर्ष गुरुवार दोपहर गांव से गणेश मूर्ति विसर्जन में शामिल होकर अरिंद नदी पर ग्रामीणों के साथ गया था। विसर्जन के दौरान नदी में पानी के तेज बहाव में बहने लगा औऱ फिर डूब गया। ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया । लेकिन तब तक वह गहराई में चला गया। स्थानीय गोताखोरो को बुलाया गया। गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

Ganesh Visarjan 2023: लखनऊ के झूलेलाल वाटिका घाट पर मनौतियों के राजा का हुआ भूमि विसर्जन, देखिये तस्वीरें

स्वजनों में कोहराम मच गया

सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रीती का रो रो कर वेशुद हो रही थीं। मृतक के दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है। 19 सितम्बर को गांव में मूर्ति की स्थापना की गई थी। आज धूमधाम से विषर्जन की तैयारियां सुबह से की जा रही थीं। लेकिन किसी को क्या पता खुशिया इतना बड़ा गम दे जाएगी।

Lucknow News: लखनऊ में बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरा स्पेस अपार्टमेंट के पास बना मकान, 2 लोगों की दर्दनाक मौत



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story