×

Kannauj News: यह नजारा देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, बंदूक से ज्यादा खौफ है कैमरे का

Kannauj News: पड़ोसियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो बंदूकधारी युवक कैमरा देखकर भाग खड़ा हुआ।

Pankaj Srivastava
Published on: 4 Jan 2025 2:20 PM IST
Kannauj News: यह नजारा देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, बंदूक से ज्यादा खौफ है कैमरे का
X

बंदूक लैश युवक दौड़ा उलटे पाओ (फोटो: सोशल मीडिया )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक अजीबों गरीब नजारा देखने को मिला। इस नजारे को देखकर हर कोई यह कह रहा हे कि अब बंदूक से ज्यादा कैमरा खतरनाक है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक बंदूक लैश युवक जब बंदूक से हनक दिखाने अपने पड़ोसियों के पास पहुंचा तो पड़ोसियों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देखते ही वह उल्टे पांव भागने लगा। जिससे वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति अपने पड़ोसियों को बंदूक की हनक दिखाने आया तो पड़ोसियों ने बंदूक से लैश उस व्यक्ति का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जैसे ही पड़ोसियों ने वीडियो बनाना शुरू किया बंदूकधारी युवक ने पहले तो बंदूक को छुपाने की कोशिश की जिसके बाद जब पड़ोसियों ने उसका आगे से वीडियों बनाना चाहा तो वह बंदूकधारी व्यक्ति कैमरा देखकर भाग खड़ा हुआ । उल्टे पांव तब तक भागता रहा जब तक उसने यह अहसास न किया कि कोई उसका पीछा नही बना रहा है। बंदूक लेकर भाग रहे युवक की पहचान के लिए पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि सम्बन्धित मामले में जांच की जा रही है, जांच कर पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story