×

Kannauj News: दिव्यांग पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन एवं छात्रवृत्ति को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश

Kannauj News: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि दिव्यांग पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन या निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवितरण हो या फिर वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक प्रत्येक क्षेत्र में सक्रीय होकर कार्य करें।

Pankaj Srivastava
Published on: 24 Feb 2025 9:55 PM IST
Kannauj News: दिव्यांग पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन एवं छात्रवृत्ति को लेकर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश
X

Kannauj News: कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि दिव्यांग पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन या निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवितरण हो या फिर वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक प्रत्येक क्षेत्र में सक्रीय होकर कार्य करें। प्रत्येक योजना के तहत धनराशि आने पर लाभार्थी को तत्काल अवगत कराया जाये। किसी भी कार्य को करने में देरी न की जाये।उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतो में चिन्हांकन कर वृद्वजनों को राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाये।

40 प्रकरणों की जांच कराकर समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराएं

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लंबित 40 प्रकरणों की जांच कराकर समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराया जाए। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण हेतु थाना दिवस, तहसील दिवस आदि में आने वाले सभी प्रकरणों का उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराया जाए, जिससे ऐसे लोग अच्छा जीवन यापन कर सकें। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित सभी पाठ्यक्रमों में बच्चों को अच्छे वातावरण में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाए। बच्चों के पढ़ने की स्थाई व्यवस्था हेतु विभागीय भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिसमें अध्ययन कक्ष, हॉल, लाइब्रेरी, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था हो। अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के इच्छुक पात्र परिवारों को शादी अनुदान योजना का लाभ दिया जाए।

पीड़ित लोगों के बच्चों को लाभ दिया जाये

जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये दशमोत्तर छात्रवृत्ति पिछड़ा वर्ग के 7771 अवशेष डाटा का निस्तारण शीघ्र किया जाये। 137 पंजीकृत परीक्षार्थियो को ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें। पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन के अन्तर्गत सूची से हटाये गये एवं नये लाभार्थी को जोड़े जाने का पूरा डाटा तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाये। स्पाॅनसरशिप योजना के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाये।

ये रहें मौजूद

उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिया कि एलएमसीओ से अविलंब ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर आदि उपकरण क्रय कर लाभार्थियों को वितरित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अनुपम राय, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story