Kannauj News: मेरी भौजी की बहन कर लो लेन देन... गाने को लेकर हुआ बवाल, ग्रामीणों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Kannauj News: बारात दरवाजे तक पहुंचने वाली थी कि खुशियां मातम में बदल गई। जब बैंड पर बज रहे गाने “सुनो भौजी की बहन, कछु करो को लेकर गांव वालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल हो गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 April 2025 1:45 PM IST
X

Kannauj News:कन्नौज से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही वहां लोगों में ऐसी सुरसुरी उठी की गांना ही बंद करा दिया और बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा है।

जानकारी के मुताबिक बारात फर्रुखाबाद जिले के दीना नगला गांव से कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुर्वा गांव आई थी। बारात दरवाजे तक पहुंचने वाली थी कि खुशियां मातम में बदल गई। जब बैंड पर बज रहे गाने “सुनो भौजी की बहन, कछु करो को लेकर गांव वालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बवाल में दूल्हे का भाई शिवांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।

मारपीट का बना अखाड़ा, जो भी गया बचाने उसकी हुई पिटाई

बता दें कि जब बैंड वालों ने गाना नहीं बंद किया तो बैंडवालों को भी पीट दिया। द्वारचार का वक्त था, बाराती बैंड पर बज रहे फुहड़ गाने पर झूम रहे थे, तभी कुछ स्थानीय ग्रामीणों को गाना आपत्तिजनक लगा। उन्होंने बैंड से गाना बदलने को कहा, लेकिन बारातियों ने मना कर दिया। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि पहले बैंडवालों की पिटाई हुई, फिर बचाव में बाराती आये उनकी भी पिटाई हो गयी। देखते देखते शादी की जगह अखाड़ा बन गया। शादी तरपुरवा निवासी राम निवास की बेटी रागिनी की थी।

पुलिस पहुंचने से पहले ही हमलावर हुए फरार

बवाल का वीडियो भी सामने आया, जिसमें ग्रामीण बारातियों लाठी-डंडों से हमला करते दिखे। सूचना पर पहुंची जसोदा चौकी पुलिस के पहुंचने तक हमलावर फरार हो चुके थे। लड़की के पिता ने हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ दी तहरीर। दुल्हा का भाई गंभीर हालत में फर्रुखाबाद में भर्ती। ग्रामीणों का बारातियों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story