TRENDING TAGS :
Kannauj: "मैं वर्दी उतारकर आया हॅूं लेकिन डंडा भी साथ में लाया हॅूं और..." राज्यमंत्री असीम अरुण
Kannauj News: समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने जनसभा काे संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि साढ़े 500 साल बाद जो अन्याय‚ जो कलंक हम लोग झेल रहे थे। वह दूर हुआ और हम लोग बहुत सौभाग्यशाली थे कि हमारे सामने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बिशुनगढ़ क्षेत्र के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने किसान मोर्चा का विशाल जनसभा का आयोजन किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को चार लाख वोटों से जीत होने की बात कही है। इस अवसर पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सन् 2047 तक भारत विकसित देश बन ही जायेगा।
25–30 पीढ़ियां करती रही इंतजार
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने जनसभा काे संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि साढ़े 500 साल बाद जो अन्याय‚ जो कलंक हम लोग झेल रहे थे। वह दूर हुआ और हम लोग बहुत सौभाग्यशाली थे कि हमारे सामने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई। 25–30 पीढ़ियां इंतजार करती रही। तब जाकर यह समय आया है। इसी के साथ भगवान श्रीराम का स्मरण हम लोग करते हैं। उनके आदर्शों पर हम चलते हैं तो हम साथ - साथ भारतीय जनता पार्टी में सबका साथ लेकर काम करते हैं। अपना नारा क्या है सबका साथ‚ सबका विकास। आज हम सब यहां पर साथ है‚ मंच पर हम सब कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े है। इसलिए हम यह संकल्प ले पाते है कि हम सबके विकास के लिए काम करते है और यह काम तभी होगा जब हम लोग भ्रष्टाचार पर एक बड़ा वार करेंगे। जब देश के प्रधानमंत्री ऐसे हो कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री सन्यासी हो जिनके तन पर एक वही कपड़ा है जो उनकी संपत्ति है। ऐसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा आपका दायित्व है कि भ्रष्टाचार पर एक बड़ा प्रहार किया जायेगा और किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बचना नही चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं पहले पुलिस में था और अब राजनीति में हॅूं। मैं वर्दी उतारकर आया हॅूं लेकिन डंडा भी साथ में लाया हॅूं। डंडा नही छोड़ा है जो बेईमानी करेगा‚ अत्याचार करेगा उस पर सरकार का डंडा चलेगा। आपसे अनुरोध है कि राशन की दुकान पर एक भी दाना कम नहीं लेना है। अगर कहीं भी कोई राशन की दुकान एक भी दाना कम मिल रहा है तो वहीं रुक जाइयेगा और एक नम्बर हमने बनाया है कन्नौज कमांड सेंटर उसका नाम रखा है 1077 नम्बर आप कहीं भी गड़बड़ हो रही हो मिलाइये‚ हम तुरंत अपनी टीम भेजेंगे और कार्यवाही करेंगे। कहीं भी कोई गड़बड़ी किसी प्रकार की बेईमानी नहीं होना चाहिए।
चार लाख वोट से जीतेंगे सुब्रत भैया
राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि आज किसान मोर्चा के सभी लोग एकत्रित हैं और हम सब अपने प्यारे सुब्रत भैया को शुभकामनाएं देते है‚ हम सब चट्टान की तरह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एक साथ खड़े हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में एक लाख नही‚ दो लाख नही‚ तीन लाख नही‚ मुझे लगता है कि कम से कम चार लाख से बड़ी जीत करने में सफल होंगे।