×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: कन्नौज में खेल प्रतिभाओं के लिए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने की बड़ी पहल

Kannauj News: उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण युवाओं की प्रतिभाओं को निकालने के लिए नित नए कदम उठा रहे हैं। पहले उन्होंने युवाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर निशुल्क कोचिंग की शुरुआत कराई।

Pankaj Srivastava
Published on: 30 Nov 2024 3:47 PM IST
Kannauj News ( Pic- Newstrack)
X

 Kannauj News ( Pic- Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने खेलेगा कन्नौज, दौड़ेगा कन्नौज के अंतर्गत युवाओं को जुड़ने का आह्वान किया।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण युवाओं की प्रतिभाओं को निकालने के लिए नित नए कदम उठा रहे हैं। पहले उन्होंने युवाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर निशुल्क कोचिंग की शुरुआत कराई। फिर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्होंने बोर्डिंग ग्राउंड को तैयार कराया और अब खेलेगा कन्नौज, दौड़ेगा कन्नौज, कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके अंतर्गत युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अलग-अलग खेल के कोच की देखरेख में ट्रेनिंग की शुरुआत कराई जाएगी। जिसमें फुटबाल वालीबाल एवं अन्य खेलों में लड़के और लड़कियों को ट्रेंड किया जाएगा।

कन्नौज के खेल प्रतिभाएं ज्यादा से ज्यादा निकल कर आगे आएं इसके लिए मंत्री असीम अरुण ने इन खेलों के टूर्नामेंट की शुरुआत भी 29 नवंबर से शुरू कराया जो 3 दिसंबर तक चलेगा। मंत्री असीम अरुण का कहना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए खेल प्रतिभाओं में उत्साह बढ़ाया जाएगा और फिर उसके बाद जो नई खेल प्रतिभाएं होगी, उनके लिए आगे ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। मंत्री असीम अरुण की इस पहल से कन्नौज के युवाओं में खासा उत्साह है और वह बढ़ चढ़कर खेलेगा कन्नौज, दौड़ेगा कन्नौज में प्रतिभाग कर रहे हैं।

खेल प्रतियोगिताएं हुई शुरू, 34 टीमे करेंगी प्रतिभाग

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुब्रत पाठक एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने खेलेगा कन्नौज-दौड़ेगा कन्नौज फुटबॉल टूर्नामेन्ट का टॉस उछाल कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि यह टूनमिन्ट 3 दिसम्बर तक चलेगा। 30 नवम्बर एंव 1, 2 दिसम्बर को लीग मैचेज तथा 3 दिसम्बर को फाइनल मैच होगा। इस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत 34 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

पहले मैच में छिबरामऊ टीम ने मारी बाजी

बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल एवं आदर्श जनता इंटर कालेज के मध्य हुआ जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल की (1-0) से विजय तथा बालक वर्ग में सिटी चिल्ड्रेन एकडमी एवं सुभाष एकडमी छिबरामऊ के मध्य हुआ, जिसमें सिटी चिल्ड्रेन एकडमी टीम (3-0) से विजेता रही l इसी प्रकार कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज कन्नौज एवं सेंट जेवियर्स स्कूल कन्नौज के मध्य हुआ जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल की टीम ने (2-0) विजेता घोषित हुई l सेंटपाल छिबरामऊ एवं सेंट जेवियर्स स्कूल के मध्य में सेंटपाल छिबरामऊ की टीम (1-0) विजेता रही l



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story