×

Kannauj News: बदमाशों ने एक घर को बनाया निशाना‚ मारपीट कर लूट की घटना को दिया अंजाम

Kannauj News: हिम्मतपुर गाँव मे देर रात्रि असलाहधारी बदमाशों ने एक परिवार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूट करने आये लूटेरो ने शमशाद नामक युवक की जमकर पिटाई भी कर दी।

Pankaj Srivastava
Published on: 26 Sept 2023 10:48 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में सशस्त्र बदमाशों ने एक घर को देर रात निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम देकर चले गये। इस बात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी‚ जिसके बाद मामले की जांच–पड़ताल में पुलिस जुटी हुई हैं। पीड़ित के आस–पास के घरों में इस घटना से दहशत व्याप्त है। लोग बदमाशों की इस घटना की निंदा करते हुए पूरी घटना की जानकारी दे रहे है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

आपको बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गाँव मे देर रात्रि असलाहधारी बदमाशों ने एक परिवार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूट करने आये लूटेरो ने शमशाद नामक युवक की जमकर पिटाई भी कर दी। पिटाई से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीडित परिवार की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस भी पहुँची। तो वहीं पीड़ित परिवार और गांव के लोगों ने बताया कि दरोगा के सामने ही बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गये।

बदमाशों की पीड़ित ने की पहचान

देर रात लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पीड़ित ने पहचान लिया जिसकी बजह से बदमाशों ने पीड़ित युवक शमशाद को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि लगभग रात एक बजे छोटे, असलम, मुजाहिद व तीन अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी‚ जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट सुरू कर दी। जब वह जान बचा कर भागने लगा तो लूटेरो ने फायरिंग करना शुरू कर दिया और घर की झोपड़ी मे आग लगा दी। फायर की आबाज से पडोसियों की नीद खुल गई। पडोसियों को आता देख सभी लोग फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस लूटेरो की तलाश करने में जुट गयी है।

बदमाशों की फायरिंग से जाग उठे पड़ोसी

शमशाद के पड़ोस के रहने वाले मोहम्मत मुस्तकीन ने बताया कि मै सो रहा था‚ सोते समय जब मैने फायरिंग की आवाज सुनी तो मै बाहर निकला। इतने में उनके घर में लूट करके वह लोग निकल गये। लूट में सोने चांदी का जो जेबर था वह सब चला गया है जो सामान था वह सब ले गये इसके बाद छप्पर में आ लगा दी और शमशाद को लात घूंसो से मारपीट भी की। पहचानने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया और मरणांसन्न की स्थिति में छोड़ दिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story