×

Kannauj: डिंपल यादव ने दिखाई पीडीए यात्रा को हरी झंडी, बोलीं- यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराध

PDA cycle yatra in Kannauj: सपा सांसद डिंपल यादव ने कन्नौज से समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 Nov 2023 6:35 PM IST (Updated on: 18 Nov 2023 6:51 PM IST)
PDA cycle yatra in Kannau
X

SP MP Dimple Yadav (Social Media)

Kannauj News: कन्नौज जिले में 'पीडीए यात्रा' को हरी झंडी दिखाने मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव तालग्राम पहुंची थीं। PDA यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद सपा सांसद ने कहा, सपा की यह यात्रा 100 दिन से चल रही है। शनिवार (18 नवंबर) को यात्रा तालग्राम से आगे रवाना हुई है। डिम्पल यादव ने कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा।

आपको बता दें, डिंपल यादव पहले कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं। आज उन्होंने समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा ( PDA cycle yatra in Kannauj) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद डिंपल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।

डिंपल- महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं

डिंपल यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते योगी सरकार पर हमला बोला। शिक्षक भर्ती के दौरान महिलाओं से हुई अभद्रता के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि लगातार पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अभ्रदता हो रही है। सरकार को यह बात मालूम है। मगर, आंखें मूंदे बैठी है। चाहे वह हमारे शिक्षक भर्ती का मामला हो या वाराणसी यूनिवर्सिटी का मामला हो। प्रदेश में लगातार क्राइम का ग्राफ ऊपर जा रहा है। महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध हो रहे हैं। महिला अत्याचार के मामले बढे हैं। लेकिन, इसके खिलाफ सरकार की कोई कोशिश सफल नजर नहीं आ रही।'

लखनऊ में इंस्पेक्टर की हत्या पर भी बोलीं

मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, 'मैं कह रही हूं कि कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश में ध्वस्त है। सिर्फ बुल्डोजर दिखाकर ये लोग अपनी कानून-व्यवस्था को टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से दिखा रहे हैं। लेकिन, वास्तविकता में अगर आप जायेंगे और लोगों से पूछेंगे तो आपको पता चलेगा कि कितनी निराशाजनक परिस्थितियां बनी हुई है पूरे उत्तर प्रदेश में।'

अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर क्या बोलीं डिंपल?

सांसद डिंपल यादव बोलीं कि, 'मैं समझती हूं कि आने वाले समय में यह पता चल जायेगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कहां से चुनाव लड़ेंगे? कन्नौज हमेशा समाजवादी विचारधारा का सूत्र रहा है। मेरा मानना है कि आदरणीय लोहिया जी से लेकर आदरणीय नेताजी‚ अखिलेश यादव जी और मुझे भी यहां के लोगों ने मौका दिया है। संसद तक पहुंचाया। इसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे लगता है कि लगातार रिश्ता रहा है कन्नौज के साथ और यह बरकरार रहेगा।'

5 राज्यों के चुनाव में क्या है स्थिति?

सपा सांसद ने कहा कि, 'मैं समझती हूं कि बहुत ही अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है। उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि, उत्तर प्रदेश के जो भी युवा रोजगार की तलाश में हैं वो अब हताश हो चुके हैं। नौकरियां हैं नहीं। किसी भी फील्ड में नौकरियां नहीं हैं। जो नौकरियां थी उसे भी सरकार ने खत्म करने की योजना बना रखी है। मैं समझती हूं कि ये एक तरह का षड्यंत्र है‚ जहां ये लोग नहीं चाहते है कि नौकरियां मिले। समाज आगे बढ़े। क्योंकि सरकारी नौकरियों के साथ-साथ आरक्षण भी मिलता है।'

महिला आरक्षण को लागू करने पर सरकार पर निशाना

सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि, 'कोई स्पष्टता नहीं है, इस बात को लेकर कि महिला आरक्षण कब लागू होगा? ज्ञान से भरे लोग कह रहे हैं कि यह लगभग 2040 तक लागू नहीं हो पाएगा। यह बिल सिर्फ एक चुनावी पैंतरा था। लगातार समाजवादी पार्टी की मांग रही है और नेताजी ने भी लगातार संसद में मांग रखी है कि आरक्षण जो महिलाओं को यह दिया जायेगा उसमें पिछड़ी‚ अति पिछड़ी‚ दलित व अल्पसंख्यक महिलाओं को मान–सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story