×

Kannauj News: विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सांसद ने दी योजनाओं के विषय में जानकारी

Kannauj News: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने विकसित भारत में भागीदारी की शपथ दिलायी। सांसद ने कहा कि सरकार की योजना से छूटे हुए लोगों को लाभ दिलाने का यह एक सशक्त मंच है।

Pankaj Srivastava
Published on: 7 Jan 2024 7:56 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: जिले में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने विकसित भारत में भागीदारी की शपथ दिलायी। सांसद ने कहा कि सरकार की योजना से छूटे हुए लोगों को लाभ दिलाने का यह एक सशक्त मंच है। इस मौके पर भाजपा विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने बताया हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिला है।

आपको बताते चलें कि सौरिख क्षेत्र के सकरावा रामलीला ग्राउंड में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि मोदी सरकार की योजनाएं जिसमें शौचालय, आवास योजना, उजाला गैस योजना मुफ्त बिजली कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि, जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में मिल रहा है। कार्यक्रम में तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए सरकार द्वारा भारत विकसित संकल्प यात्रा जैसे कार्यक्रम को प्रत्येक ग्राम सभा में करने का निर्णय लिया था जिसके तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का मकसद है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा भारत देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलने से देश तरक्की की ओर बढ़ चला है जो देश भारत को बुरी नजर से देखते थे आज वहां की जनता मोदी जी का गुणगान कर रही है इसलिए देश ही नहीं विदेशों में भी मोदी जी का डंका बोल रहा है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कपूरी देवी, वीडियो निरंजन त्रिवेदी, राघव दुबे, ओमी चतुर्वेदी, आदेश दुबे, आनंद गुप्ता, सत्य प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

इसी तरह से आज कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत नगर पालिका के रामलीला मैदान में भी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। पालिका प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया। छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंची। पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक का स्वागत किया।

विधायक ने कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पीएम मोदी जी ने देश की तकदीर ही नही बदली, बल्कि विकसित भारत का संकल्प लेकर देश की तस्वीर भी बदल दी है। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये हम सभी शोषित और वंचित लोगों का ब्यौरा लेकर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story