×

Kannauj News: अब 113 जोड़ों के सपने साकार करेगी सरकार...

Kannauj News: आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शनिवार को कन्नौज के पंडित सुन्दर लाल मेमोरियल (पीएसएम) स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 7 Dec 2024 5:32 PM IST
Kannauj News ( Pic- Newstrack)
X

 Kannauj News ( Pic- Newstrack)

Kannauj News: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गरीबों के विवाह को सुव्यवस्थित ढंग से करवाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत यूपी के कन्नौज जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 113 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर एक नये जीवन की शुरूआत की। कार्यक्रम में विवाह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने वर-वधू को आर्शीवाद देते हुए उनके नये जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सरकार की ओर से भेंट प्रदान की।

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शनिवार को कन्नौज के पंडित सुन्दर लाल मेमोरियल (पीएसएम) स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने सरकार की योजना को सफल बनाने के लिए व्यवस्थित ढंग से सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये और स्वयं विवाह में शामिल होकर वर-वधू को आर्शीवाद दिया तथा उनके दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सरकार की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने की बात कही।

कन्नौज के सभी ब्लाकों में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

विवाह के दौरान मौके पर मौजूद समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज कन्नौज विधानसभा के ब्लाक, कन्नौज, जलालाबाद, गुगरापुर में कुल 113 जोड़े का विवाह सम्पन्न हो रहा है। बड़ी व्यवस्थित तरीके से जैसा योगी जी मुख्यमंत्री जी की आशा है निर्देश है, ज्यादा से ज्यादा परिवारों को हम लोगों को इस प्रकार सम्मानजनक तरीके से विवाह सम्पन्न कराना है। हर्षोंल्लास का माहौल भी है और साथ-साथ मित्रेता अभियान भी है। अच्छे संस्कार भी रखने है और साथ-साथ दिखावा जैसी चीजों से बचना है, तो आज 113 जोड़ों का विवाह हो रहा है। इस योजना के तहत आदर्णीय योगी जी लगभग 51 हजार रूपये की मदद परिवारों को की करते हैं, 35 हजार रूपये कन्या के खाते में सीधे जाते हैं। परिवार को स्थापित करने के लिए करीब 9 हजार रूपये की भेंट मिलती है गिफ्ट में और शेष आयोजन में खर्च होता है। बहुत ही लोकप्रिय योजना है, बहुत ही सफल योजना है। मै धन्यवाद देता हॅूं। जिलाधिकारी महोदय का, सीडीओ साहब का, सभी अधिकारियों का इसको बहुत व्यवस्थित तरीके से कन्नौज में आयोजित किया जा रहा है लगातार जैसा मैने निर्देश भी दिया है कि बहुत बड़ा आयोजन न हो सौ-सवा-सौ तक का हो ताकि व्यवस्थित भी रहे और सम्मानित तरीके से सभी दम्पत्तियों को हम लोग विवाह उनका सम्पन्न करावें।

बेटियों को सरकार तरफ से मिल रही है यह भेंट

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने बताया कि लगभग 9 हजार की भेंट इसमें है। इसमें वर्तन है, घड़ी है, पायल है, और घरेलू सामान है, जो इसमें दिया जाता है। वह भेंट क्या है महत्वपूर्ण ही है, लेकिन परिवार को शुरू करने के लिए एक छोटा सा योगदान सरकार की तरफ से है, लेकिन जैसा हमने नव दम्पत्तियों को अशीर्वाद भी दिया, केवल यही पर्याप्त नही है, आज वह नये जीवन की शुरूआत कर रहे उनके जो स्वप्न है वह अपने परिवार की आय कैसे बढ़ाएंगी, एक सम्पन्न परिवार की नींव कैसे रखेंगे। इसके लिए आपकी सरकार काम कर रही है।

हर तरह के स्वप्न को पंख देने के लिए डबल इंजन की सरकार कर रही काम

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने बताया कि आप भैंस रखना चाहते है, बकरी रखना चाहते है, मुर्गी का काम करना चाहते है, कृषि से जुड़ा कोई और काम करना चाहते है या कोई और साफ्टवेयर का काम करना चाहते हैं, हर तरह के स्वप्न को पंख देने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, आपको लोन चाहिए सब्सिडी चाहिए, बहुत सारी योजनाएं हम हर तरीके से जितने भी दम्पत्ती आज विवाहित हो रहे, उनको ताकत देने का काम कर रहे है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story