Kannauj: बंद मिला नवाब सिंह यादव का कमरा, बैरंग वापस लौटी जांच के लिए पहुंची टीम

Kannauj: पूरा मामला नवाब सिंह यादव के एक कालेज का है। जहां नवाब सिंह यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकत की।

Pankaj Srivastava
Published on: 13 Aug 2024 9:28 AM GMT
kannauj news
X

कन्नौज में बंद मिला नवाब सिंह यादव का कमरा (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में नवाब सिंह यादव मामले में फॉरेंसिक टीम कॉलेज परिसर में मौके की जांच करने पहुंची थी। लेकिन घंटों तक इंतजार करने के बाद भी जब बंद पड़े उस कमरे में जिसमें नवाब सिंह यादव मौजूद थे बंद मिला तो पूरी टीम बैरंग वापस लौट आयी। हालांकि मीडिया के सामने टीम कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुई।

बताते चलें कि पूरा मामला नवाब सिंह यादव के एक कालेज का है। जहां नवाब सिंह यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकत की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नवाब सिंह यादव को जेल भेज दिया। जिसके बाद पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी को लेकर जब फॉरेंसिक टीम उनके चौधरी चंदन सिंह कॉलेज पहुंची तो टीम को कॉलेज परिसर में स्थित वह रूम बंद मिला। जिसमें नवाब सिंह ने मौजूद होकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। फोरेंसिक टीम ताला खुलवाने को लेकर कालेज के स्टाफ का घंटो तक इंतजार करते रहे। लेकिन मौके पर जब कोई नहीं पहुंचा तो फोरेंसिक टीम को बिना जांच नमूने लिये ही बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस दौरान नवाब सिंह की गाड़ी खड़ी मिली जिसमें सपा का झंडा अखिलेश की फोटो के साथ लगा हुआ था। इस कॉलेज की नींव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ही रखी थी। जिसका शीलापट भी लगा हुआ है।

पुलिस ने खंगाला नवाब सिंह का आपराधिक इतिहास

पुलिस द्वारा जारी किए गये प्रेसनोट में बताया गया कि लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त नवाब सिह यादव पुत्र चेतराम यादव निवासी ग्राम अडंगापुर थाना व जिला कन्नौज द्वारा 11 अगस्त 2024 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाकर वादिनी के कपडे उतार देने एवं सीने मे हाथ मार देने के सम्बन्ध मे थाना कन्नौज पर मु0अ0सं0 681/24 धारा 76 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। महिला सम्बन्धी अपराध के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा 12 अगस्त 2024 को समय 11 बजे अभियुक्त नवाब सिंह यादव पुत्र चेतराम यादव निवासी ग्राम अडंगापुर थाना व जिला कन्नौज को चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

नवाब सिंह के खिलाफ दर्ज हैं यह मुकदमे

1. मु0अ0सं0 08/2004 धारा 147, 148, 149, 336, 352, 395, 397, 427, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

2. मु0अ0सं0 1364/2007 धारा 188 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

3. मु0अ0सं0 33/2008 धारा 188, 419, 501 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

4. मु0अ0सं0 680/2008 धारा 147, 149, 307, 336, 366, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज

5. मु0अ0सं0 907/2009 धारा 3 गुण्डा अधिनियम थाना कोतवाली कन्नौज

6. मु0अ0सं0 951/2009 धारा 147, 336, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

7. मु0अ0सं0 1035/2009 धारा 3, 10 गुण्डा अधिनियम थाना कोतवाली कन्नौज

8. मु0अ0सं0 858/2010 धारा 3 गुण्डा अधिनियम थाना कोतवाली कन्नौज

9. मु0अ0सं0 505/2020 धारा 188, 269, 270, 332, 353 भादवि व धारा 3 महामारी एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज

9. मु0अ0सं0 581/2020 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज

10. मु0अ0सं0 504/2020 धारा 147, 149, 323, 336, 427, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

11. मु0अ0सं0 306/2020 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी एक्ट थाना तिर्वा कन्नौज

12. मु0अ0सं0 307/2020 धारा 147, 336, 341 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज

13. मु0अ0सं0 749/2021 धारा 308, 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

14. मु0अ0सं0 107/2022 धारा 323, 342, 420, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

15. मु0अ0सं0 681/2024 धारा 76 भारतीय न्याय संहिता व 7, 8 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story