×

Kannauj: पुलिस लाइन से आई बचाओ-बचाओ की आवाज, एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू !

Kannauj News: एनडीआरएफ की बटालियन ने टीम के साथ ड्रिल में भूकंप पीड़ितों की मदद करने के बारे में बताया गया। कमांडेंट संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के अभ्यास का आपात स्थिति में बड़ा फायदा मिलता है।

Pankaj Srivastava
Published on: 6 Feb 2024 5:10 PM IST
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज के पुलिस लाइन में आज भूकंप से निपटने के लिये एनडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त मॉकड्रिल किया। एनडीआरएफ की बटालियन ने टीम के साथ ड्रिल में भूकंप पीड़ितों की मदद करने के बारे में बताया गया। कमांडेंट संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के अभ्यास का आपात स्थिति में बड़ा फायदा मिलता है। पुलिस लाइन में आज दोपहर अचानक कुछ लोग बचाओं-बचाओं चिल्लाने लगे। थोड़ी ही देर में वहां भूकम्प के कारण लोगों में चीख पुकार मच गयी। भूकंप रुकने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू शुरू किया।

30 सदस्यीय टीम नें किया अभ्यास

एनडीआरएफ के कमांडेंट कुमार अपने 30 सदस्यीय टीम के साथ इसी क्रम में पुलिस को रेस्क्यू के तरीके बताते हुये पीड़ितों को मदद पहुंचाना शुरू की। पुलिस के साथ, दमकल विभाग, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम भी इस मॉकड्रिल में शामिल रही। टीम ने भूकंप में गिरी इमारतों में दबे, फंसे लोगों को ढूंढने और उन्हें सुरक्षित निकालने के टिप्स दिये। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त अभ्यास कर रहीं पुलिस व अन्य टीमों की कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर किया गया। उन्होनें कहा कि हम लोग लगातार पुलिस के साथ आपदाओं से निपटने के लिये लोगों को प्रशिक्षित करते रहते हैं।

एनडीआरएफ कमांडेंट संजय कुमार ने कहा कि कन्नौज की पुलिस लाइन में एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने भूकंप से निपटने के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस मॉकड्रिल का मकसद था कि भूकंप में गिरी इमारत में दबे फंसे लोगों को ढूंढने और उन्हें सुरक्षित कैसे निकाला जाए। उन्होनें कहा कि हम लोग आपदा से निपटने के लिए पुलिस की संयुक्त टीम के साथ समय-समय पर रिहर्सल करते रहते हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story