×

Kannauj News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर डीएम ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर दिया जोर

Kannauj News: जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी और उन्हें पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कैसे छोटे-छोटे प्रयास बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।

Pankaj Srivastava
Published on: 23 Jan 2025 8:32 PM IST
Kannauj News
X

Netaji Subhash Chandra Bose birth anniversary DM emphasized on awareness towards road safety (Photo: Social Media)

Kannauj News: कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में केके इंटर कॉलेज कन्नौज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गयाl जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझा।

जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी और उन्हें पालन करने की प्रेरणा दी। कहा कैसे छोटे-छोटे प्रयास बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा के संदेश को अपने परिवार और समाज तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों की भी चर्चा की गई ।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिलाधिकरी कन्नौज शुभ्रांत शुक्ल व पुलिस अधिक्षक महोदय द्वारा केके इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझा। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी और उन्हें पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि कैसे छोटे-छोटे प्रयास बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा के संदेश को अपने परिवार और समाज तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों की भी चर्चा की गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story