TRENDING TAGS :
Kannauj News: प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश ने परिवार संग झोंकी ताकत, मांगे वोट
Kannauj News: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश यादव ने अपने परिवार के साथ जनता के बीच पहुंचकर वोट मांगा। अखिलेश की बेटी भी प्रचार करती नजर आईं।
Kannauj News: कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में 13 तारीख सोमवार को मतदान होना है‚ जिससे आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा‚ जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र में पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। एक तरफ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बिधूना से लेकर छिबरामऊ तक जनसंपर्क किया तो वहीं छिबरामऊ विधानसभा में डिंपल यादव ने जनसभाएं की। इतना ही नही तिर्वा विधानसभा में चाचा शिवपाल ने जनसंपर्क किया तो कन्नौज शहर में अखिलेश की पुत्री अदिति यादव ने लोगों से मिलकर अपने पिता के लिए वोट मांगे।
परिवार ने मांगे वोट
आपको बताते चलें कि कन्नौज लोकसभा के पास की ही मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र भी है‚ जहां से डिंपल यादव ने चुनाव मैदान में अपना दांव आजमाया है। तीसरे चरण में मतदान होने के बाद मैनपुरी से डिंपल यादव सीधे कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच गई। इसी के साथ मैनपुरी में डिंपल के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाली उनकी पुत्री अदिति यादव भी कन्नौज लोकसभा में अपने पिता के लिए वोट मांगने पहुंची और तब से लगातार अदिति यादव अपने पिता को जीत दिलाने के लिए वोट मांग रही है। नुक्कड़ सभाओं के साथ – साथ हर गली मोहल्ले में जाकर शहर – शहर और गांव – गांव अदिति यादव ने अपने पिता के लिए कड़ी मेहनत कर भीषण गर्मी और तेज धूप में भी वोट मांगे।
डिंपल ने की वोट करने की अपील
आज शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। सुबह साढ़े 11 बजे से अखिलेश यादव ने जनसम्पर्क करना शुरू कर दिया‚ इसके बाद वह छिबरामऊ में पहुंचकर लोगों से मिले जहां से उन्होंने छिबरामऊ में चुनाव प्रचार की कमान डिंपल के हांथ में सौंप दी। जिसके बाद डिंपल ने छिबरामऊ में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने जनता से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कन्नौज में हुए विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि कन्नौज में जो भी विकास हुआ है वह समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ है।
अखिलेश यादव बोले भाजपा वाले देते हैं बेरोजगारी
यहां अखिलेश ने रोड शो में आए लोगों को बताया कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से बेरोजगारी बढ़ी है। जिन्होंने नौकरियां देने का वादा किया था उन्होंने नौकरियां छीनने का काम किया है। ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसे सरकार ने अपमानित करने का काम नहीं किया हो। इन लोगों ने जनता के साथ अन्याय किया है। आप जनता इस अन्याय का इनसे बदला लेने जा रही है इन्हें अबकी बार सबक सिखाने जा रही है।
शिवपाल ने अखिलेश के लिए मांगे वोट
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा विधानसभा में आज अंतिम दिन सपा की ओर से चुनाव प्रचार की कमान अखिलेश के चाचा शिवपाल ने संभाली उन्होंने सुबह साढ़े 9 बजे से जनसम्पर्क करना शुरू किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने सकरावा से जनसम्पर्क शुरू करते हुए गुरसहायगंज क्षेत्र तक लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की।
अदिति यादव ने मांगा वोट
चुनाव मैदान में अपने पिता सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने पहुंची अदिति यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थिति सभी बड़े बुजुर्ग‚ माताएं‚ बहने युवा साथी और बाकी कार्यकर्ता गण आप सभी के प्रेम और स्नेह और अपनेपन का बहुत–बहुत धन्यवाद‚ कन्नौज ने हमेशा ही नेता जी का मान रखा है और जितना मैंने फैमिली के बारे में देखा है सुना है‚ अपने परिवार वालों से उतना ही मैंने कन्नौज के बारे में सुना है। समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में कन्नौज से बहुत सारे विकास कराये। जैसे यहां पर मेडिकल कालेज बना‚ पैरा मेडिकल कालेज बना‚ कैंसर इंस्टीट्यूट बना‚ कार्डियोलॉजी सेंटर बना‚ परफ्यूमरी पार्क बना‚ और ऐसे अन्य गिनत विकास की कार्य योजनाएं हुई है‚ लेकिन यह सारा विकास पिछले 5 सालों में ठप्प हो गया है। इसीलिए मेरा आपसे निवेदन है कि 13 तारीख को इस विकास की गति को बढ़ाने के लिए साइकिल का बटन दबाइए और समाजवादी पार्टी को फिर से विजयी बनाये।