×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News : डेढ़ वर्षीय बच्चे की डायरिया की चपेट में आने से मौत, मचा हड़कंप

Kannauj News : यूपी के कन्नौज जिले में उस समय हड़कंप मच गया‚ जब एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत डायरिया की चपेट में आकर हो गई।

Pankaj Srivastava
Published on: 25 July 2024 11:20 PM IST (Updated on: 25 July 2024 11:21 PM IST)
Kannauj News : डेढ़ वर्षीय बच्चे की डायरिया की चपेट में आने से मौत, मचा हड़कंप
X

Kannauj News : यूपी के कन्नौज जिले में उस समय हड़कंप मच गया‚ जब एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत डायरिया की चपेट में आकर हो गई। मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनों और मोहल्ले के लोगों का कहना था कि कस्बे में इन दिनों गर्मी और उसम के कारण बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

बताते चलें कि कोतवाली छिबरामऊ के कस्बा सिकंदरपुर के मोहल्ला लोहियानगर निवासी रवी शाक्य का डेढ़ वर्षीय बेटा पियूष कुछ समय से बीमार था। उसको उल्टी और दस्त कि शिकायत की थी। जिसको लेकर परिजनों ने इलाज के लिए उसको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और पियूष की मौत हो गई। रवि के परिवार में दो बेटे और दो बेटियों में एक बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रवि सहित मोहल्ले के लोगों का कहना था कि साफ सफाई की व्यवस्था ना होने से बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा केबल औपचारिकता कर रह है। अगर समय रहते साफ सफाई और पर्याप्त प्रयास किये जाते तो शायद पियूष की जान बच सकती थी।

बीते दिन हुआ था दवा का छिड़काव

विगत दिन स्वास्थ्य टीम ने उपरोक्त मोहल्ले के अलावा मालवीयनगर, सहित कस्बे में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के अलावा दवाओं का वितरण भी किया था। इसके बाद भी उपरोक्त मोहल्लों में बीमारियां पनप रही हैं। लोगों का कहना है कि शासन–प्रशासन साफ–सफाई में लापरवाही बरतता है जिसके कारण गंदगी के कारण बीमारियां पनपती है और बीमारियों की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ जाते है। हालांंकि जिला प्रशासन साफ सफाई की बात कहते हुए अस्तपला में हर तरह की व्यवस्था किये जाने के दावे करता रहता है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story