×

Kannauj News: डीएम साहब प्रिंसिपल का न करें ट्रांसफर, बच्चों की मार्मिक गुहार

Kannauj News: बच्चों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर अपनी मांग रखी। छात्रों का कहना था कि उनके प्रिंसिपल सर को वापस बुलाया जाए और उनका स्थानांतरण जान बूझ कर किया गया। भारी संख्या में छात्र एवं छात्रएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और धरने पर बैठ गए।

Pankaj Srivastava
Published on: 22 March 2024 6:30 PM IST
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जनपद से एक अनोखी खबर देखने को मिली, जहाँ स्कूल के प्रिंसिपल का स्थानांतरण होने के बाद विद्यालय के बच्चे पहले तो खूब रोये उसके बाद जिला मुख्यालय पहुँच कर कलेक्ट्रेट में धरना दिया। आपको बता दे कि कन्नौज के जसोदा में संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज के प्रिंसिपल का अचानक स्थानांतरण कर दिए जाने से बच्चे नाराज हो गए। इतना ही नहीं बच्चो को प्रिंसिपल सर के स्थानांतरण की खबर जैसे ही पता चला बच्चे अपने आँसू रोक नहीं पाए। गुरु और शिष्य का रिश्ता ऐसे जुड़ा कि अब बच्चे अपने उनके बिना विद्यालय में पढ़ने को तैयार ही नही है।

छात्रों ने मजिस्ट्रेट को सौंपा मांग पत्र

बच्चों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर अपनी मांग रखी। छात्रों का कहना था कि उनके प्रिंसिपल सर को वापस बुलाया जाए और उनका स्थानांतरण जान बूझ कर किया गया। भारी संख्या में छात्र एवं छात्रएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और धरने पर बैठ गए। छात्रों ने अपना मांग पत्र भी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। छात्रों का कहना था कि जब तक उनके प्रिंसिपल सर को वापस नही बुलाया जाएगा तब तक हम सभी छात्र विद्यालय नही जायेंगे।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story