TRENDING TAGS :
Kannauj: बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रथम आई परिणीता, विद्यालय में किया गया सम्मानित
Kannauj: उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय बारामऊ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में प्रथम आई परिणीता को विद्यालय स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी गुगरापुर और समाज सेवी ने सम्मानित किया।
कन्नौज में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रथम आई परिणीता (न्यूजट्रैक)
Kannauj News: जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय बारामऊ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में प्रथम आई परिणीता को विद्यालय स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी गुगरापुर संजय शुक्ल और समाज सेवी मोहन लाल पाठक ने सम्मानित किया। मंडल मुरादाबाद में आयोजित 51वीं राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में विकास खंड गुगरापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय बारामऊ की छात्रा को प्रथम स्थान मिलने पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र दिया था। जिसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय बारामऊ में एक सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल और समाज सेवी मोहन लाल पाठक ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने कहा कि छात्रों में ज्ञान और बुद्धि की कमी नही होती। जिस प्रकार बीज हवा, पानी, ऊष्मा और प्रकाश आदि मिलने पर जमीन में दबा होने पर भी अंकुरित होकर अपने अस्तित्व का आभास कराता उसी प्रकार यदि शिक्षक समय से छात्रों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन कर उनकी प्रतिभा को निखारता तो परिणीता की भांति निश्चय उड़ान भर सकती। छात्र-छात्राओं को संकोच छोड़ कर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना होगा।
उन्होंने परिणिता को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। समाज सेवी मोहन लाल पाठक ने कहा कि उन्हें परिषदीय शिक्षण संस्थाओं के बच्चों से विशेष लगाव है। उनका लक्ष्य जानकारी होने पर परिषदीय विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद समीद ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी गुगरापुर संजय शुक्ल,समाज सेवी मोहन लाल पाठक, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल तिवारी, शिक्षक लक्ष्मी शंकर तिवारी, मोहम्मद सदाकत हुसैन, मानेंद्र कुमार, हकीमुद्दीन, सत्य नारायण,विनय कुमार,संकुल शिक्षक राम किशोर सिंह, शिवम माथुर, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशीष मिश्रा, मयंक कुमार, जितेंद्र उज्ज्वल, कैलाश चंद्र, सौरभ सैनी, सुरेंद्र कुमार, हारून खां, ग्राम प्रधान बारामऊ और संदीप कुमार मौजूद रहे।