TRENDING TAGS :
Kannauj News: मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
Kannauj News: पीड़ित के बेटे ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने उसके पिता के इलाज के लिए दस हजार रुपये मांगे जब उसने रुपये देने से इंकार कर दिया तो उसको अपने केबिन के कमरे में बंद करके मारपीट की।
Patient died during treatment in Medical College Tirwa family members created ruckus
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाकर मरीज को मार डालने का आरोप लगा है। मरीज की मौत के बाद मृतक के बेटे ने इस बात की लिखित तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि डाक्टर ने उसके पिता के ईलाज के लिए दस हजार रुपये मांगे जब उसने रुपये देने से इंकार कर दिया तो उसको अपने केबिन के कमरे में बंद करके मारपीट की। इस दौरान डाक्टर ने खुद कबूल किया था कि उसने ही उसके पिता को गलत इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी मौत हो गयी। पीड़ित पुत्र ने डाक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है।
जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी 57 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम पुत्र अब्दुल हमीद की मेडिकल कालेज तिर्वा में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने डाक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे के दौरान पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया। जिसके बाद मृतक के पुत्र मोहम्मद तालिब ने डाक्टर के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित तहरीर दी है। जिसमें बताया गया है कि उनके पिता की तबीयत खराब होने पर मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टर इमरजेंसी वार्ड से जबरन किसी दूसरे वार्ड में ले गए, जिसके बाद से उनकी तबीयत और खराब हो गई। इस पर जब उन्होंने वार्ड में तैनात डाक्टर से कहा तो डाक्टर बोला कि दस हजार रुपये दो तभी इलाज करूंगा। जिसपर उसने रुपये देने से इंकार किया तो डाक्टर ने केबिन में बंद करके उसको लात-घूसों से मारा पीटा और उसकी जेब से बीस हजार रुपये भी निकाल लिये। इस दौरान डाक्टर ने कहा कि मैने ही तेरे बाप को इंजेक्शन लगाया है, जिससे वह मर गया।

मामले में क्या बोली पुलिस
मृतक के पुत्र ने डाक्टर के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है। तिर्वा कोतवाली प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि वादी मोहम्मद तालिब ने एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उनके पिता की मौत का जिक्र करते हुए डाक्टर पर मारपीट व रुपये मांगने का आरोप है। वादी के सभी आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।