TRENDING TAGS :
Kannauj News: आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान‚ अब तक 10 लोगों को काटा‚ एक बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल
Kannauj News: कुत्तों के आतंक से पूरा क्षेत्र डरा व सहमा हुआ है। अभी तक एक ही माेहल्ले में करीब 10 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिसमें मोहल्ले के कई बच्चे भी सामिल है।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। राह चलते यह कुत्ते किसी को भी अपना निशाना बना लेते है और फिर कई जगह काटकर घायल कर देते है। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में ले जाया जाता है जहां उसको कुत्ते का इंजेक्शन लगवाकर वापस कर दिया जाता है। कुत्तों के आतंक से पूरा क्षेत्र डरा व सहमा हुआ है। अभी तक एक ही माेहल्ले में करीब 10 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिसमें मोहल्ले के कई बच्चे भी सामिल है। हाल ही में एक बच्चे के काटने पर लोगों ने कुत्ते को मार–मार कर मौत के घाट उतार दिया। ऐसे ही कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने अभी तक दो कुत्तो को मार भी दिया है इसके बावजूद क्षेत्र में 50–60 कुत्ते अभी भी आतंक ढाये हुए है। इसके बावजूद नगर पालिका की टीम व डॉग कैचर दस्ता इस ओर कतई ध्यान नही दे रहा है।
शिकायत के बावजूद नहीं कोई कार्रवाई
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कागजियाना के रहने वाले बृजेश ने बताया कि मोहल्ले में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है‚ शाम होते ही यह कुत्ते राह चलते किसी पर भी हमला कर देते हैं। अभी उनके भतीजे काे भी काट लिया था। मोहल्ले के कई बच्चों को भी अपना निशाना बना चुके है। लगातार कुत्तों के हमले से हम सब भयभीत है। कभी भी यह अचानक हमला कर देते हैं। मोहल्लेवासी इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके है। नगर पालिका को भी सूचित किया है। लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नही है। मोहल्ले में करीब 50–60 आवारा कुत्ते हैं जो एक साथ झुंड बनाकर चलते है। कभी –कभी महिलाओं और बच्चों पर हमला कर देते है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते है।
कागजियाना मोहल्ले के रहने वाले मगनूम आलम ने बताया कि हमारे क्षेत्र में 10 लोगों को कुत्तों ने काटा है। अभी आज ही एक बच्चे को काटा है जिसको अस्पताल ले जाया गया है। क्षेत्र में कम से कम 50–60 कुत्ते हैं। कुत्तों के आतंक से सभी लोग परेशान है। हम लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते है तो वहां भी कुत्तों के काटने से आये मरीजों की भीड़ लगी रहती है। जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन लगाये जाते है जिसमें भी नंबर लगाना पड़ता है।