×

Kannauj News: धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट पर लोगों ने किया थाने का घेराव, हिरासत में आरोपी

Kannauj News: आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी कर जय श्री राम के नारे लगाते हुये थाना परिसर को घेर लिया। मामले की सूचना पर सीओ तिर्वा प्रियंका वाजपेई भी पुलिस बल के साथ थाने पहुंचीं।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 Sept 2024 10:23 AM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic: Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसी पोस्ट करने वाले एक विशेष समुदाय के युवक के खिलाफ हिंदू समाज के लोग आक्रोशित हो उठे। युवक पर कार्यवाही को लेकर समाज के लोग बड़ी संख्या में ठठिया थाने पहुंचे, और थाने का घेराव करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुये जमकर नारेबाजी की। मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के बीच पहुंची तिर्वा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेयी के द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर आक्रोशित भीड़ का गुस्सा शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करने में लगी हुई है।

लोगों ने किया था थाने का घेराव

आपको बताते चलें कि ठठिया कस्बा निवासी तवीश पुत्र गुड्डू उर्फ आमीन ने मोबाइल से इंस्टाग्राम पर कुछ धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट की है। इसमें कुछ पोस्ट जहां धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हैं, वहीं कस्बे के एक मंदिर की फोटो खींचने के बाद उसके ऊपर इस्लाम का झंडा भी युवक द्वारा लगाये जाने के अलावा मंदिर नहीं रहेगा, जैसे शब्द भी लिखे। उपरोक्त पोस्ट जब हिंदू समाज के लोगों के संज्ञान में आई, तो समाज के लोगों का आक्रोश चरम सीमा पर पहुंच गया। जिसके बाद मंगलवार की देर रात ठठिया के बिलंदापुर गांव निवासी आर्यन कटियार के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ विशेष समुदाय के युवक पर कार्यवाही को लेकर थाने पहुंच गई। आस-पास के लोग भी मामले की जानकारी पर थाना परिसर पहुंच गये।

युवक गिरफ्तार

इस बीच आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी कर जय श्री राम के नारे लगाते हुये थाना परिसर को घेर लिया। मामले की सूचना पर सीओ तिर्वा प्रियंका वाजपेई भी पुलिस बल के साथ थाने पहुंचीं। यहां उन्होंने आक्रोशित भीड़ से बात की गई और इस दौरान सीओ प्रियंका वाजपेयी ने आक्रोशित भीड़ को आरोपी की गिरफ्तारी और जेल भेजने का आश्वासन देने के बाद शांत किया। जिसके बाद धार्मिक भावनाएं आहत होने से आक्रोशित भीड़ शांत होकर अपने घरों को लौटी। पुलिस ने ग्रामीण आर्यन कटियार की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्रवाई को लेकर सीओ ने दी यह जानकारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी तिर्वा प्रियंका वाजपेई ने बताया कि दिनांक 17 सितम्बर 2024 थाना ठठिया में एक नावालिग लड़के द्वारा इंस्ट्राग्राम रील पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पड़ी लिखी। सूचना मिलने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को अभिरक्षा में ले करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story