×

Kannauj News: जलभराव की समस्या से परेशान है लोग‚ नहीं हो रही सुनवाई, नगर पालिका ने झाड़ा पल्ला

Kannauj News: आशिफ कुरैशी ने बताया कि मोहल्ला शेखपुरा में स्थित चौधरी सरायं रोड पर पानी बहुत भर जाता है‚ जिससे निकलने वालों को बहुत दिक्कत होती है और इसकी कोई सुनवाई नही है‚ नगर पालिका जाओ तो वह कहते है जलनिगम जाओ हमारा कोई लेना–देना नही है।

Pankaj Srivastava
Published on: 29 Oct 2023 5:50 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज शहर के मोहल्ला चौधरी सरांय रोड पर जलभराव की समस्या होने से लोग काफी परेशान है। इस रोड पर एक कालेज भी है जिसमें छात्राएं पढ़ने के लिए जाती है तो उनको आने–जाने में जलभराव होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को भी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका में शिकायत की ताे उन्होंने जलनिगम से समस्या का समाधान करने की बात करते हुए मामला टाल दिया और जब लोगों ने जलनिगम को समस्या से अवगत कराया तो उसने यह कहकर कि हमारा तो मामला ही नही है अपना पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई सुनने वाला नही है। जिससे परेशान लोगों ने समस्या को लेकर रविवार को प्रदर्शन कर समस्या दूर किये जाने की मांग की है।

नगर पालिका ने झाड़ा पल्ला

आशिफ कुरैशी ने बताया कि मोहल्ला शेखपुरा में स्थित चौधरी सरायं रोड पर पानी बहुत भर जाता है‚ जिससे निकलने वालों को बहुत दिक्कत होती है और इसकी कोई सुनवाई नही है‚ नगर पालिका जाओ तो वह कहते है जलनिगम जाओ हमारा कोई लेना–देना नही है। जल निगम जाओ तो वह कुछ और बता देते हैं। कोई सुनवाई ही नही है। निकलने वालों को बहुत दिक्कत होती है। यहां सब घर बने हुए हैं और बहुत ही गंदा पानी है। बहुत ज्यादा समस्याआं का सामना करना पड़ रहा है। यह गटर का पानी है। शीवर लाइन का गंदा पानी है‚ जो चौधरी सरायं से राजकीय महिला डिग्री कालेज है जिसमें बहुत सी बच्चियां पढ़कर निकलती है‚ उनको भी बहुत दिक्कत होती है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story