×

Kannauj News: कन्नौज में मंदिर निर्माण करा रहे शख्स पर हमला, आधा दर्जन हमलावरों ने चाकू और पत्थर चलाए

Kannauj News: पीड़ित दीनानाथ त्रिवेदी ने बताया कि कुछ अज्ञात मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने आकर चाकू मार दिया। जान से मार देने की नीयत से उन्होंने मेरे ऊपर चाकू चला दिया। हम शंकर जी का मंदिर बनवा रहे थे, वहीं मौरंग गिरी थी, अज्ञात लोग थे।

Pankaj Srivastava
Published on: 19 Nov 2024 8:29 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News

Kannauj News: कन्नौज जिले में एक सनातनी हिंदू मंदिर निर्माण का कार्य कर रहा था, तभी उसके ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, उसके ऊपर 5-6 लोगों ने धारदार हथियार और ईंट पत्थरों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

पूरा मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दीनानाथ त्रिवेदी शंकर के मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहे हैं, इसी दौरान वह जब निर्माण सामग्री को लेकर मौरंग डलवा रहे थे तभी उनपर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गये।

पीड़ित दीनानाथ त्रिवेदी ने बताया कि कुछ अज्ञात मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने आकर चाकू मार दिया। जान से मार देने की नीयत से उन्होंने मेरे ऊपर चाकू चला दिया। हम शंकर जी का मंदिर बनवा रहे थे, वहीं मौरंग गिरी थी, अज्ञात लोग थे। हमारे खेत पर मुस्लिम हाजी इमरान है, उन्हीं के इशारे पर यह काम हुआ है और हमारी किसी से कहासुनी भी नहीं है। एक दम जान से मारने की नीयत से आये किसी ने चाकू, किसी ने ईंटा जो जिसने चला पाया सबने चलाया। पुलिस को 112 नम्बर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मुझे डाक्टरी कराने साथ में आई है। इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story