×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: दलालों का अड्डा बना RTO ऑफिस, प्रशासन की छापेमारी में पकड़े गए 14 लोग

Kannauj News: शुक्रवार को जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने आरटीओ ऑफिस में छापे मारकर दलालों पर शिकंजा कसा। इस दौरान आरटीओ कार्यालय के बाहर अपनी-अपनी दुकानें सजाये बैठे दलालों के बीच हड़कंप मच गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 26 July 2024 8:21 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic: Newstrack)

Kannauj News: जिले में शुक्रवार को जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने आरटीओ ऑफिस में छापे मारकर दलालों पर शिकंजा कसा। इस दौरान आरटीओ के बाहर अपनी-अपनी दुकानें सजाये बैठे दलालों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस की छापेमारी को देख दलाल इधर-उधर भागने लगे‚ लेकिन इसी बीच पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया और पकड़े गये दलालों को कोतवाली लेकर पहुंची। जहां उनके खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत को लेकर विधिक कार्रवाई किये जाने की बात पुलिस अधिकारियों ने की।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन कन्नौज को काफी दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि आर०टी०ओ ऑफिस कन्नौज के बाहर कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोल मड़इया डाल ली है और वहां बैठे रहते है। जो भी आरटीओ ऑफिस में किसी काम से आता है भुगतान के लिए धमकाते हैं। इस सूचना एडीएम प्रशासन‚ मैं और सीओ सिटी‚ सीओ अंडर ट्रेनिंग और कोतवाली प्रभारी के साथ पुलिस टीम लेकर दबिश दी गयी। जिसमें 14 लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया‚ जिनपर विधिक कार्रवाई की गई।

हिरासत में लिये गये इतने लोग

1. श्रीराम पुत्र शिव कुमार निवासी राजीपुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव।

2. विकास पुत्र मोहन सिंह निवासी जलालपुर ठकुरन थाना व जनपद कन्नौज।

3. अभिषेक पुत्र अवधेश निवासी धरनीधरपुर नगरिया थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज।

4. ऋषभ पुत्र हरिनाथ निवासी आटी कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज।

5. अवनेश कुमार पुत्र नाथूराम निवासी सिरसा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।

6. विपिन कुमार पुत्र रामकरन निवासी निधिपुर्वा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज।

7. देवेन्द्र पुत्र सोनपाल निवासी सिरसा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।

8. मुलाब पुत्र दयाराम निवासी बरगांव थाना गुरसहांयगंज जनपद कन्नौज।

9. अजय कुमार पुत्र पुत्तू सिंह निवासी फतेहपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।

10. मो0 शमील पुत्र मो0 सफीक निवासी केदवई नगर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।

11. अमर कुमार शर्मा पुत्र लालता प्रसाद निवासी मो0 देविन टोला सरायमीरा थाना व जनपद कन्नौज।

12. सुमित पुत्र अजयराम निवासी लोकपुर थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज।

13. शिवाकान्त पुत्र सन्तराम निवासी उदईयापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।

14. हरिओम पुत्र रामसेवक निवासी रामपुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story