TRENDING TAGS :
Kannauj News: इनामिया बदमाशों को असलहे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kannauj News: इनामिया बदमाश सहित उसके दो अन्य साथियों को कन्नौज पुलिस ने एसटीएफ टीम कानपुर के साथ मिलकर पकड़ा है। बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और नकदी भी बरामद हुई है।
Kannauj News: इनामिया बदमाश सहित उसके दो अन्य साथियों को कन्नौज पुलिस ने एसटीएफ टीम कानपुर के साथ मिलकर पकड़ा है। पकड़े गये बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और नकदी भी बरामद हुई है। बताते चलें कि बीती 29 जून 2023 को कन्नौज के मकरंदनगर स्थित यूसुफपुर भगवान निवासी विमलेश पुत्र शिवसनेही तिवारी के घर में बंधक बनाकर डकैतों ने सात लाख तीस हजार रुपये की नकदी सहित लाइसेंसी रिवाल्वर और ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में कन्नौज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये 5 बदमाश जिनमें अखिलेश जोशी, सुल्तान मोंगिया, मनोज उर्फ मनोहर पारदी, जादव और दाताराम उर्फ दादाराम को बीती 9 जुलाई 2023 को जेल भेजा था। जबकि इनके तीन अन्य बदमाश साथी फरार चल रहे थे। फरार बदमाशों की तलाश में एसटीएफ टीम कानपुर और कन्नौज पुलिस लगातार खोजबीन में लगी थी। बीती 1/2 जुलाई 2024 की रात कन्नौज के गांव जसौली अंडरपास के नीचे रात साढ़े नौ बजे के करीब डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाश आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पहचान पर राज खुला तो पता चला कि पकड़े गये तीनों बदमाश पूर्व में जेल भेजे गये उपरोक्त बदमाशों के ही गिरोह के थे, जो फरार चल रहे थे। इन फरार बदमाशों पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा गया था।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
आखिर पुलिस को सफलता मिली और तीनों इनामिया बदमाशों जिनमें विक्की पारदी पुत्र रूप सिंह निवासी माधवगढ़ थाना कचनार जिला अशोक नगर एमपी उम्र 36 वर्ष, विरोजा उर्फ करन पारदी पुत्र स्व. श्याम निवासी आईआईटी के निकट थाना सीपरी बाजार जिला झांसी उम्र 30 वर्ष, और मनोज उर्फ मनोहर पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी माधवगढ़ थाना कचनार जिला अशोकनगर एमपी उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। इनके दो अन्य साथी सूरज पारदी पुत्र अनारद निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाष पुरा जिला शिवपुरी एमपी और कैलाश पारदी पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मुंडरा थाना पिपरई जिला अशोक नगर एमपी, एक बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गये। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश मनोज ने बताया कि कन्नौज शहर में हुई डकैती की घटना में मैं पहले भी जेल जा चुका हूं और तीन महीने पहले ही जेल से छूटा हूं।
ये चीजें हुई बरामद
मंगलवार को कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में हुये घटना के खुलासे में पुलिस ने बताया कि, पकड़े गये बदमाशों के पास से दो अड्डा तमंचा 315 बोर, तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक एक प्लास, सब्बल, गुलेल, दो पहचानपत्र, के अलावा 2030 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया है, और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।