TRENDING TAGS :
Kannauj News: पुलिस ने एक साइबर फ़्राड करने वाले अपराधी सहित दो अवैध गांजा के तस्करों को किया गिरफ्तार
Kannauj News: इन दिनो अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है जिसको लेकर कन्नौज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने दो गाँजा तस्करों सहित एक साइबर फ़्राड करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है।
Kannauj News
Kannauj News: यूपी पुलिस इन दिनो अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है। जिसको लेकर कन्नौज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने दो गाँजा तस्करों सहित एक साइबर फ़्राड करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है। तो वहीं पुलिस ने गाँजा तस्करों के कब्जे से 7.50 किलोग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है । तीनों शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है ।
आपको बताते चलें कि मुखबिर खास की सूचना पर ताजपुर मोड से अभियुक्त नितिन अग्निहोत्री पुत्र ईश्वर चन्द्र अग्निहोत्री ग्राम मनिकापुर थाना छिबरामऊ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस इसके कब्जे से 3.50 किलोग्राम नाजायज अवैध गांजा बरामद किया। इसी तरह पुलिस ने अतिराजपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास अभियुक्त जीनेन्द्र पुत्र रिषीपाल निवासी ग्राम नगला भौसे थाना छिबरामऊ को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 4 किलोग्राम नाजायज अवैध गांजा बरामद किया है । पुलिस ने उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त नितिन अग्निहोत्री के विरुद्ध मु0अ0सं0 221/2025 धारा 8/20 NDPS ACT व तथा अभियुक्त जीनेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 222/2025 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम ने साइबर फ़्रॉड करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम कुलवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराध रोकथाम एवं जागरूकता के अनुक्रम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस कन्नौज द्वारा अभियुक्त अश्वनी कश्यप को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अश्वनी कश्यप पुत्र स्वर्गीय ओम कुमार निवासी ग्राम कटा बाग, सूरज कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद करनाल हरियाणा वर्तमान पता- आर जेड-52 प्रताप बिहार, थाना अमन बिहार, नई दिल्ली का रहने वाला है जिसके द्वारा खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिये वादी को व्हाट्सएप पर लिंक भेजना, लिंक खोलते ही वादी के क्रेडिट कार्ड से 1,11,101/- रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 10/2024 धारा 318(4) बी0एन0एस0 व 66 डी0 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था जिसको साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।