×

Kannauj News: चकमा देकर भाग रहे चोरों के गिरोह को पुलिस ने दबोचा, कई बड़ी घटनाओं का खुलासा

Kannauj News: पुलिस के लिये सिरदर्द बना चोरों का गिरोह आखिरकार हत्थे चढ़ गया है। औरैया जिले का रहने वाला शातिर 6 चोरों के गिरोह के साथ जिले में धड़ाधड़ चोरियां करवा रहा था।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 Dec 2023 4:40 PM IST
kannauj news
X

कन्नौज में चोरों के गिरोह को पुलिस ने दबोचा (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: पुलिस के लिये सिरदर्द बना चोरों का गिरोह आखिरकार हत्थे चढ़ गया है। औरैया जिले का रहने वाला शातिर 6 चोरों के गिरोह के साथ जिले में धड़ाधड़ चोरियां करवा रहा था। उसने मानीमऊ में सर्राफा और शराब की दुकानों पर चोरियां किया जाना कबूला है। इसके साथ इंदरगढ़, तिर्वा, कानपुर देहात और औरैया में भी चोरी की घटनाएँ कबूली है। चोरों के पास से 78 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर बरामद हुए है।

सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोरी का माल भारत सरकार लिखी बोलेरो से ढोते थे। इस खुलासे से एसओजी, सदर और ठठिया थाना पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी मिली है। बनारस में वीआईपी ड्यूटी कर रहे सिपाही प्रदीप मिश्रा को मिली सूचना जिससे यह कार्यवाही हुई जिसमें पुलिस को चकमा देकर भाग रहे गिरोह को मानीमऊ ठठिया रोड पर पकड़ लिया गया। एएसपी डॉ. संसार सिंह बोले पूछताछ जारी है। अभी और बरामदगी होगी।

कन्नौज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिले में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस ने सरगना सहित उसके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है । यह सभी चोर औरैया जनपद के रहने वाले हैं और कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं । चोर कितने शातिर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह सभी लोग प्लानिंग के साथ शराब और सराफा की दुकानों को निशाना बनाते थे और चोरी किए गए माल को भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी से ठोते थे ।

आसपास के जनपदों में की चोरी की वारदातें

बताते चलें कि जनपद औरैया के शातिर रमेश 6 चोरों के गिरोह के साथ जिले में धड़ाधड़ चोरियां कर रहा था। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उसने मानीमऊ में सर्राफ और शराब की दुकानों पर चोरियां कबूली है। इंदरगढ़, तिर्वा, कानपुर देहात ओर औरैया में भी कबूली चोरी। चोरों के पास से 78 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर बरामद हुए है। भारत सरकार लिखी बोलेरो में चोरी का माल ढोते थे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story